एक लाइक पर कितने रूपये मिलते हैं। जानें 1000 लाइक पर कितने रुपए मिलते हैं?
एक लाइक पर कितने रूपये मिलते हैं । दोस्तो अगर आप भी YouTube, Facebook, Instagram या कोई Social Media App ( Moj App, Mx takatak App, TikiApp, Josh App Etc. ) का Use कर रहे है
तो आपने कभी न कभी सोचे होंगे कि क्या हमे Like का पैसे मिलते हैं या नहीं और अगर मान चले कि अगर मिलते भी होंगे तो कितने Like होने पर पैसा मिलते है
तो इसकी जानकारी को जानने के लिए हमे इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी हम इसके बारे में अच्छे से जान पाएंगे
एक लाइक पर कितने रूपये मिलते हैं ?
दोस्तो पैसे मिलने के लिए Like का एक अच्छा Role होता है
क्योंकी लोग उसी Video को पसंद करते है जो लोगो को अच्छा लगता है तभी लोग उनकी Video को like कर देते हैं
क्योंकि इससे लोगों को आपकी Video पे विश्वास हो जाता है
यानि जब आपकी वीडियो को जायदा लोग Like किए होते है तो इससे आपकी को और अधिक लोग Like कर देते हैं ।
जिससे आपकी को खूब ज्यादा पसन्द करने लगते हैं जिससे कि आपको अच्छी खासी फायदा भी हो जाता है इसलिए Like भी ज़रूरी है पैसा कमाने के लिए ।
पर सवाल है कि क्या हमे Like का पैसा मिलता है या नही
तो दोस्तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि Like का कुछ भी पैसा नही मिलता है
यानि आपकी वीडियो पे चाहे जितनी भी Likes ( 10k, 100k, Million + Likes ) क्यों ना हो इससे एक रूपये भी नहीं मिलता है
क्योंकि आपको बस Views का ही पैसा मिलता है इसलिए अगर आपके Instagram, Facebook या YouTube Video पर ज्यादा से ज्यादा Views आ रहे हैं तभी आपको इससे पैसे मिल सकते है।
और जब आपकी Video पे अच्छी खासी Views आने लगेंगे तो खुद ही खुद आपकी I’D Famous हो जायेंगे
और आपकी जब आईडी Famous हो जायेगा तो बहुत से Company अपनी Ads/Product को आपस Sell करवाने के लिए संपर्क करेंगे
यानि बड़े – बड़े कम्पनी अपनी Ads या Product को Online Promotion करवाने के लिए आपसे संपर्क करते हैं
ताकि आप उनके Product/Ads करने के लिए मान जाए
और जब आप प्रोडक्ट/Ads को करने के तैयार हो जाते हैं तो आपको इन कम्पनी के तरफ बहुत सारे पैसे मिल जाते हैं
जिससे आप आसानी से व्यूज बढ़ाकर पैसा कमा लेते हैं
और इस प्रकार से आप बहुत ही Easy तरीके से पैसा कमा सकते हैं
ये भी जाने :-
लाइक और शेयर करने से क्या फायदा होता है और इससे कितने पैसे मिलते हैं ?
इसके अलावा अगर आपके Video पे Views नहीं आते हैं
तो हम आपको नीचे में कुछ Steps बताए जिसको आप फॉलो करके अच्छी खासी Views ला सकते हैं
एक view पर कितने रुपए मिलते हैं Views कैसे बढ़ाएं । Views बढ़ाकर पैसे कमाए ?
दोस्तो वैसे तो View पर ही पैसे मिलते है चाहे आपकी वीडियो पे एक View आए या 1000 View
क्योंकि जितना ज्यादा View मिलेंगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे
और एक View पर आपको 0.04 पैसे मिलते है पर यदि आपकी वीडियो Finance से Related है तो तब आपको एक view पर हो ज्यादा पैसे मिल जाते हैं
इसलिए अगर आप अपनी वीडियो पे Views बढ़ाना चाहते हैं
यानि की अपनी Video पे Views/Engagement बढ़ाना चाहते हैं
तो हम आपको ऐसे 5 तरीके Share कर रहा हूं जिससे 100% Chance है कि आपकी वीडियो पे व्यूज आना शुरू हो जायेंगे
1. Daily Video बनाएं
दोस्तो कोई भी Video पे Views बढ़ाने का सबसे Best तरीका है कि आपको Daily Video Upload करना है
क्योंकी रोजाना विडीयो Post करने से Audience जुड़ने का Chance ज्यादा होता है
इसलिए आपको Regular कम से कम 2- 3 वीडियो जरूर Upload करना है चाहे आपकी वीडियो पे Likes, Views आए या ना आए
रोजाना विडीयो Post से आपकी Fan Followers जल्दी बढ़ने का काफ़ी ज्यादा Chance होता है
तो अगर आपको भी अपनी वीडियो पे ज्यादा से ज्यादा Views लाना चाहते हैं तो आपको Regular Post करना है
2. Content Quality पर ध्यान दे
अब यहां पर Daily Video Upload करने का ये मतलब नहीं है कि जैसा चाहु वैसा वीडियो अपलोड कर दू
आपको खासकर अपनी वीडियो की Quality Content पे ध्यान देना है तभी आपकी विडीयो को ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाएंगें
क्योंकि अधिकतर लोगो को Best Quality की Video देखना पसंद आता है
इसलिए अगर आप भी अपनी वीडियो पे लाखो Views चाहते हैं
तो आपको अपनी वीडियो Upload करने से पहले अपनी वीडियो की क्वॉलिटी 720p, 1080p में Set कर लेना है
जिससे कि आप जब भी कोई वीडियो डालेंगे तो धुंधला दिखाई ना दे।
क्योंकि साफ क्वॉलिटी की ही Video लोगो को ज्यादा से ज्यादा पसन्द आते है
और इसी Type की Video viral होता है और जब आपकी वीडियो वायरल हो जायेंगे तो अपने आप ही Views आना शुरू हो जायेंगे
Video को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने के लिए Hashtags लगाना बहुत ही जरूरी होता है
क्योंकि इससे आपकी Video Viral होने का भी Chance बढ़ता है
इसके अलावा इससे आपकी Video की Catogary पता चलता है यानि आप किस प्रकार की Video बनाते हैं
इसलिए आपको अपनी वीडियो में Top Trending Hashtags का Use जरूर से जरूर करना है
क्योंकि यही एक मात्र ऐसा तरीका है जो आपकी Video को Social Media पे फेमस करवाने में Help करती है
इसलिए दोस्तो आपको भी अपनी वीडियो की Catogary के हिसाब से कुछ Hashtags का उपयोग करके Video Post करना है
इससे आपकी वीडियो अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचने में मदद मिलती है
4. Video Post करने का Fix Time
अब यहां पर अपनी Video पे अच्छे खासे Traffic Views लाने के लिए Time की भी जरूरत पड़ती है
यानि अगर आप अपनी वीडियो पे हजारों लाखो Views लाना चाहते हैं
तो आपको अपनी वीडियो अपलोड करने का सही Time Decide करना होगा
इसलिए आपको ऐसा Time Fix करना होगा जिस टाईम पर अधिकतर लोग Video चलाते हो
इससे जब आप Fix Time पर Video Upload करेंगे तो इससे आपकी वीडियो पे तुरंत ही Views आना शुरू हो जायेंगे
और यदि आपको नही पता है कि हमे किस time पे Video Upload करना चाहिए
तो हम आपको बता दें कि अगर आप सुबह में Video Upload करते हैं
तो आपको Morning में 8 Am से 11:30 Am तक Upload करना है
और अगर आप दोपहर में वीडियो अपलोड करते है तो 1 pm से 3:30 Pm तक डाल सकते हैं
और यदी आप शाम के समय में Video Upload करते हैं तो 4:45 Pm से 6:15 Pm तक डाल सकते हैं
इसके अलावा अगर आप रात के टाइम में Video Upload करते हैं
तो आप Night में 7:00 Pm से 10 Pm तक Uplaod कर सकते हैं
क्योंकि इस Time पर जल्दी और अधिक Views आने का काफ़ी Chance होता है
5. दूसरो सोशल मीडिया पे Post डाले
अब आप चाहे तो अपनी वीडियो पे Views लाने के लिए दूसरे Social Media App का Use कर सकते हैं
यानि कहने का मतलब है कि अगर आप Instagram पर Video Upload करते हैं
तो same Video को Facebook या कोई Other Social Media App पे Share कर सकते हैं।
या YouTube की video को facebook, Instagram या Telegram पर Share करते हैं
इससे आपको दुसरो Social Media App के Audience आपकी Video को Visit करेंगे जिससे आपकी जल्दी से जल्दी Viral होने का Chance होता है
और इस प्रकार से आप जल्दी से जल्दी Views बढ़ा सकते हैं
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदी इससे संबंधित कोई भी ( Likes/Views से जुड़े ) Problem होता है तो हमे Comment में बताना ना भूलें।