एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे कैसे ट्रांसफर करें। Best Ideas से जाने?
एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे कैसे ट्रांसफर करें? दोस्तो एक Bank से दूसरे Bank में पैसा भेजना बहुत ही आसान है क्योंकि आज के समय में ऐसे कई सारे सुविधा उपलब्ध है जिससे कि आप चुटकियों में घर बैठे बैठे एक Bank account से दूसरे Bank Account में पैसे Transfer कर सकते हैं ( एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे कैसे ट्रांसफर करें? )
तो इसके लिए बस आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आपको अच्छे से समझ में आएगा
एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

दोस्तो एक Bank से दूसरे bank में पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका होता है Bank Account Number
Bank Account No. से आप एक A/c से दूसरे A/c में पैसा Transfer कर सकते है
तो इसके लिए आप Phone Pe/Google Pay/Paytm के through Bank Account Number डालकर पैसा भेज सकते हैं
Bank Account में पैसा भेजने के लिए आपको उस Account Holder का कुछ Details पता होना चाहिए जैसे : Bank Account Number, Account Holder Name, IFSC CODE, Bank Name
ये Details डालकर आप उसके Account में पैसा भेज सकते है या कोई other व्यक्ति ये Details डालकर आपके एकाउंट पे बा पैसे Transfer कर सकते हैं
पर इसके अलावा भी और भी बहुत सारे तरीके है जिससे कि चुटकियों में एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेज सकते हैं
इसलिए हम आपके साथ ऐसे कुछ Tips Share करने वाले है जिससे कि आप आसानी से एक Bank से दूसरे Bank में पैसे Easly ट्रांसफर कर सकते हैं
Best 8 Ideas :- एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

# Net Banking :
अगर आपके पास net banking की सुविधा है, तो आप अपने बैंक के net banking portal या mobile app का उपयोग करके पैसे दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको recipient bank account के Details जैसे account number, bank का naam, IFSC code, etc की जरूरत होगी। आपको अपने बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल या ऐप में “Funds Transfer” या “NEFT/RTGS” जैसा सेक्शन मिल जाएगा, जहां से आप दूसरे बैंक account में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
# UPI (Unified Payments Interface):
UPI एक digital payment system है जो आपके बैंक खाते को दूसरे बैंक खाते से जोड़ती है। आपको UPI ऐप (जैसे BHIM, Google Pay, PhonePe etc.) डाउनलोड करना होगा और अपने bank account को UPI से लिंक करना होगा। इसके बाद आप recipient के UPI ID जैसे की Mobile number, UPI handle, Qr code का Use करके पैसे transfer कर सकते हैं आपको अपने UPI app में Send Money या UPI Payments जैसे Option मिल जायेगा जहा से आप दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं
यानि कि एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप चाहे तो उसके UPI Id के माध्यम से उसके Account में पैसा भेज सकते है।
इसके लिए भी सबसे easy तरीका है कि आपको Phone Pe/Gpay/Paytm/Amazon Pay में जाकर उस Account Holder का UPI ID डालना है
फिर जैसे ही आप उसका UPI ID डालेंगे इसके बाद आप उस Account Holder का Name Verify कर लीजिएगा।
Account Name Verify करने के बाद आप उसको Payment कर सकते है।
# Mobile Number (PhonePe/Paytm/GPay)
आजकल एक Account से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप Mobile Number से पैसा भेज सकते है
यानि आप Phone Pe/Paytm/Google Pay के माध्यम से Mobile No. डालकर उसके Account में पैसा भेज सकते है।
लेकिन इसके लिए आप जिसके Account में पैसा भेज रहे है वो अगर phone pe/Paytm/GPay/Amazon Pay चलाता है तभी आप उसका Number डालकर पैसा ट्रांसफर कर सकते है।
इसके अलावा Phone Pe/Paytm/Gpay में उसका Mobile Number से Bank Account Link होना चाहिए तभी वो पैसा उसके Account में जायेगा।
अब आप जैसे ही उसका Mobile Number डालेंगे इसके बाद आपको उस Account Holder का Name Verify कर लेना है।
और इसके बाद आप उसके Mobile Number से Payment बहुत ही आसानी से कर सकते है।
# IMPS (Immediate Payment Service):
IMPS एक instant fund transfer service है, जो आपके bank account को dusre bank account से connect करता है आपको अपने bank branch या net banking portal से IMPS activate करना होगा, IMPS की सुविधा के अनुसार, आप beneficiary के account number, bank का naam और IFSC code के साथ paise transfer कर सकते हैं इसके लिए आपको bank के net banking portal या mobile app में “IMPS” Option में जाना होगा
# Bank Branch Visit:
( अपनी नजदीकी Bank branch में जाकर एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे Transfer कर सकते हैं)
अगर आप online तरीका का Use नही करना चाहते है तो आप अपने bank branch में जाकर भी paise transfer कर सकते है आपको branch में जाकर पैसे transfer के लिए “Fund Transfer” form भरना होगा इसमें आपको recipient bank account के details जैसे account number, bank ka naam, IFSC code, etc भरना होगा आपकी bank branch की किसी staff member से Help ले सकते हैं और अपनी पैसे को एक Bank से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं और ध्यान रखना है कि आपको पैसे Transfer करने से पहले recipient bank account के सही Details को ध्यान से Check कर ले और बैंक के तरफ से कोई भी applicable charges और limit को भी Check कर लेना है
# ATM Machine
इन सब से परे आप अपने बैंक के एटीएम (मशीन) द्वारा भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं जिस सुविधा के बारे में बहुत काम लोग ही जानते हैं।
इसके लिए आपको आपके बैंक के एटीएम (मशीन) पर जाना होगा। वहाँ आप को cash withdrawal में न जा कर fund transfer या other services में जाना होगा (जो की विभिन्न बैंकों के लिए अलग – अलग हो सकता है)। इसके बाद आप सीधे अकाउंट नंबर और IFSC के साथ पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर कार्ड से कार्ड ट्रांसफर भी कर सकते है। कार्ड से कार्ड ट्रांसफर के लिए आपको लाभार्थी का कार्ड नंबर पता होना चाहिए
# बिना Android फोन के :
एक बैक से दूसरे बैंक में पैसे Transfer करे
दोस्तो आप सभी ने UPI/IMPS/NEFT/RTGS/DD/Cheque या फिर इनसे मिलते जुलते App के माध्यम से जैसे Amazon Pay/PhonePe/PayTm/Google pay/Bhim/Airtel money/JioMoney/Vodafone M-Pesa/Freecharge UPI/Mobikwik के लिए एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे Transfer जरूर किए होंगे
परन्तु इन सब के लिए आपको एक स्मार्ट फोन की जरूरत होगी ( सिवाए DD/Cheque के) तो इसके लिए आपको साथ ही Internet की आवश्यकता पड़ेगी
पर कभी ऐसे Situation हो जाय कि आपके पास न ही Smart phone हो या Android फोन होने के बावजूद भी आपके फोन की Internet खत्म हो जाए तो फिर ये तरीका को Follow कर सकते हैं
एक तरीक़ा है अपने featured phone(पुराने कीपैड वाले फोन) पर *99# dial कर के भी आप अपने पैसे को दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं
तो *99# Dial यह एक USSD (Unstructured Supplementary Service Data) Service है जिसमें आप केवल मैसेज के जरिए पैसे भेज सकते हैं।
यह पूरे तरह से सुरक्षित ( Safe ) है और यहां पर भी आपको UPI की तरह UPI PIN बनानी होगी
तो आप चाहें तो Direct अपने बैंक के लिए *99*xx# dail कर सकते हैं।
(और ध्यान रखना है कि xx की जगह पर आपको अपने बैंक का कोड इस्तेमाल करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़े :-
और अगर आपको अपनी Bank का Code नही पता है तो आप नीचे कुछ कोड दिए गए है आपकी सुविधा के लिए ये जिस bank में पैसे tranfer करना चाहते हैं उस Bank का Code है तो अपने Bank के अनुसार ही ये Code का Use करे
*99*41# – State Bank of India
*99*42# – Punjab National Bank
*99*43# – HDFC Bank
*99*44# – ICICI Bank
*99*45# – AXIS Bank
*99*46# – Canara Bank
*99*47# – Bank Of India
*99*48# – Bank of Baroda
*99*49# – IDBI Bank
*99*50# – Union Bank of India
*99*51# – Central Bank of India
*99*52# – India Overseas Bank
*99*53# – Oriental Bank of Commerce
*99*54# – Allahabad Bank
*99*55# – Syndicate Bank
*99*56# – UCO Bank
*99*57# – Corporation Bank
*99*58# – Indian Bank
*99*59# – Andhra Bank
*99*60# – State Bank Of Hyderabad
*99*61# – Bank of Maharashtra
*99*62# – State Bank of Patiala
*99*63# – United Bank of India
*99*64# – Vijaya Bank
*99*65# – Dena Bank
*99*66# – Yes Bank
*99*67# – State Bank of Travancore
*99*68# – Kotak Mahindra Bank
*99*69# – IndusInd Bank
*99*70# – State Bank of Bikaner and Jaipur
*99*71# – Punjab and Sind Bank
*99*72# – Federal Bank
*99*73# – State Bank of Mysore
*99*74# – South Indian Bank
*99*75# – Karur Vysya Bank
*99*76# – Karnataka Bank
*99*77# – Tamilnad Mercantile Bank
*99*78# – DCB Bank
*99*79# – Ratnakar Bank
*99*80# – Nainital Bank
*99*81# – Janata Sahakari Bank
*99*82# – Mehsana Urban Co-Operative Bank
*99*83# – NKGSB Bank
*99*84# – Saraswat Bank
*99*85# – Apna Sahakari Bank
*99*86# – Bhartiya Mahila Bank
*99*87# – Abhyudaya Co-Operative Bank
*99*88# – Punjab & Maharashtra Co-operative Bank
*99*89# – Hasti Co-Operative Bank
*99*90# – Gujarat State Co-Operative Bank
*99*91# – Kalupur Commercial Co-Operative Bank
इसे भी पढ़े :-
जब आप ये *99*xx# dail कर देगें और अपने Bank account, IFSC code डालकर message कर देंगे तो फिर इसके बाद आपके Bank के पैसे दूसरे बैंक में transfer हो जायेगा
तो इन tips की help से आप आसानी से एक Bank से दूसरे Bank में पैसे Transfer कर सकते हैं
#QR CODE/Scanner
अगर आप किसी को जल्दी Payment करना चाहते है तो सबसे आसान तरीका है कि
आप उसका QR CODE Scan करके उसको Payment कर सकते है।
QR Code Scan आप जेसे ही करेंगे तो उस Account का Name Verify कर लेना है
फिर आपको Payment कर देना है।
यानी कि एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे Transfer करने के लिए आप QR Code/Scanner भी Use कर सकते हैं और अपनी पैसे को एक Bank से दूसरे बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं
तो इसके लिए सबसे पहले आपको जिसके भी Account में पैसे transfer करना चाहते हैं उसका QR Code को अपने Phone के मध्यान से Scan करके भेज सकते हैं
और इस तरीके से आप आसानी से एक बैक से दूसरे बैंक में पैसे Transfer कर सकते हैं
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।