Tech Tips & Tricks

ईमेल आईडी पर फोटो कैसे डालते हैं? 2023 के ये तरीका से Photo लगाएं

ईमेल आईडी पर फोटो कैसे डालते हैं? दोस्तो अगर आप भी अपने Email id पर Photo लगाना चाहते है तो कैसे लगा सकते है

वही हम इस पोस्ट में बताने वाले है जिसकी सहायता से आप 1 मिनट में Email id पर अपनी मनपसंद Pictures लगा सकते है 

इसके अलावा हम इस पोस्ट मे ये भी जानेंगे कि कैसे आप Jio phone में अपने Gmail id पर Photo लगा सकते है

तो चलिए जानते है इसके लिए आप इस Post को शुरू से अंत तक पढ़ना है ताकि आप अच्छे से समझ पाए 

ईमेल आईडी पर फोटो कैसे डालते हैं?

ई मेल आईडी पर फोटो कैसे डाले?

यदि आप अपने Email I’d में photo लगाना चाहते है

तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की सहायता से जानेंगे 

Step 1 :- Gmail App में जाए 

सबसे पहले आपको अपने Gmail App को Open कर लेना है। 

Email id par photo kaise lagaye

Step 2 :- Email I’d Select करे 

इसके बाद आपको उपर मे Email I’d Select कर लेना है 

Step 3 :- Manage Your account पर Click करे

अब आपको Email id के नीचे ही Manage your account या Google account का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है

Email id par photo kaise lagaye

Step 4 :- Logo पर Click करे 

फिर यहां पर आपके Email id के logo मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है

Email id par photo kaise lagaye

Step 5 :- यहां से Profile Photo लगा ले 

जैसे ही Email id के logo पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको Set a profile का ऑप्शन मिलेगा

इस पर क्लिक करके जो भी फोटो लगाना चाहते हैं उसे Select कर लेना है 

Email id me photo lagaye

इसके बाद वो फोटो आपके Email id पर लग जायेगा और इस तरह से आप भी Email id पर Photo को लगा सकते हैं 

जिओ फोन में ई मेल आईडी पर फोटो कैसे डाले?

अगर आपके पास Jio phone है और आप Jio phone के अपने Gmail पर फोटो लगाना चाहते हैं

तो इसके लिए यहां पर हम Step by Step जानते हैं 

Step 1 :- Jio Phone Open करके Browser पर Click करे 

सबसे पहले अपने आपको Jio phone को Open करके Browser का Option पर Click कर लेना है

Jio phone me email id photo kaise lagaye

Step 2 :- Create Account Search करे 

इसके बाद आपको यहां पर create google account Search करके पहला Website पर Click कर लेना है 

Step 3 :- For yourself पर Click करे 

अब आपको First Website पर Click करके थोड़ा scroll करने के बाद for yourself का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर लेना है 

Jio phone me gmail par photo set kare

 

Step 4 :- Manage your account पर Click करे 

फिर यहां पर आपके Email id के नीचे मे manage your account का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है

Jio phone pe Email id par photo kaise lagaye

Step 5 :- Email Id के Logo पर Click करे 

अब आपको यहां पर आपके Email id का logo दिखेगा जेसे ही अपने Email id के logo पर Click करेंगे

Step 6 :- Profile पर Click करके Photo Set कर ले 

यहां पर आपको फोटो Select करने का ऑप्शन मिल जायेगा

यानि कहने का मतलब है कि आपको उस Click करेंगे

तो यहां से कोई भी Pictures 🖼️ Select करके आसानी से अपनी gmail पर फोटो Set हो जायेगा 

इसे भी पढ़े :- किसी भी Email id का password कैसे पता करे?

इस तरीके से आप भी अपने Jio phone में Email id पर फोटो लगा सकते है 

 दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे इस पोस्ट के जरिए बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी 

और अगर इससे संबंधित कोई भी Doubt हो तो हमे Comment मे बताना ना भूले।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: