ईमेल आईडी को डिलीट कैसे करते हैं? New तरीका से जीमेल को हटाएं
ईमेल आईडी को डिलीट कैसे करते हैं? दोस्तो Mobile से Email id Delete करने के कई कारण हो सकते है
जैसे कि आपने अपने Friends की Mobile Email id बनाए हुए हैं उसके Mobile में से Remove करना चाहते है
यदि आपको भी अपने Mobile से Email id को Delete करना चाहते है
या आप Jio Phone से Gmail id को Remove करना चाहते है तो कैसे कर सकते है
वही हम इस पोस्ट में जानेंगे जिसकी सहायता से आप 1 मिनट में अपने Mobile Phone से Email id को Delete कर सकते है
इसके अलावा हम ये भी जानेंगे कि कैसे आप Laptop या pc से Gmail Account को Remove करना चाहे तो कैसे कर सकते हैं
तो चलिए हम विस्तार से जानते है इसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
ईमेल आईडी को डिलीट कैसे करते हैं?
Mobile से Email id को करने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की सहायता से जानेंगे
Step 1 :- Mobile Settings मे जाए
सबसे पहले अपने Mobile phone के Settings में जाना है
Step 2 :- Account पर Click करे
इसके बाद यहां पर आपको Account का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 3 :- Google पर Click करे
Account पर Click करने के बाद आपको Google का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
या फिर आपके में Direct Email id Show कर रहा है तो आपको Direct Email id पर Click कर लेना है
Step 4 :- Email Id Select करे
अब यहां से आपको जो भी Email id को डिलीट करना चाहते है उस Email को select कर लेना है
Step 5 :- Remove Account पर Click कर ले
फिर यहां पर Remove Account का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है
जैसे ही Remove Account पर क्लिक करेंगे तो आपके Mobile मे से ही Email id हटेगा
यानि आपके Mobile से हमेशा के लिए Email id डिलीट नही होगा
और आप भी अगर किसी के mobile मे Email id को Login किए हुए हैं उसके मोबाइल में से हटाने के लिए Remove कर सकते है
मोबाइल से जीमेल अकाउंट कैसे हटाए?
ईमेल आईडी को डिलीट कैसे करते हैं?
अगर आपको हमेशा (Permanently) के लिए अपने Mobile से Email id को डिलीट कर करना चाहते है
तो इसके लिए हम यहां कुछ Steps की Help से जानते है
Step 1 :- Google Chrome Open करे
सबसे पहले आपको Mobile से Google Chrome में जाना है
Step 2 :- Email id के Logo पर Click करे
इसके बाद आपको उपर में Email id का Logo Show होगा उसपे Click कर लेना है
Step 3 :- Email id Select करे
अब आपको यहां से जो Email id को Permanently Delete करना चाहते है उसे Select करना है
Step 4 :- Manage your Account पर Click करे
फिर आपको Manage your google account का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर Click कर लेना है
Step 5 :- Data & Privacy पर Click करे
Manage your account पर Click करने के बाद आपको data & Privacy के Option में आ जाना है
Step 6 :- Delete a Google service पर Click करे
यहां पर आपको नीचे मे Delete a Google service का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक लेना है
Step 7 :- Email Id का Password डाले
अब यहां पर जो भी Email id को Delete करना चाहते हैं उसका Password डालकर Next पर Click कर देना है
Step 8 :- Delete Account पर Click कर लेना है
इसके बाद आपको नीचे मे Delete Account का ऑप्शन मिल जाएगा उससे पहले आपको दोनो पर Tick लगाना है तभी Delete Account पर क्लिक कर सकते है
जैसे ही Delete Account पर Click करेंगे तो आपका Email Id Permanently Delete हो जायेगा
और इस तरीके से आप भी अपने Email id को अपने मोबाइल से हमेशा के लिए Delete कर सकते है
Jio Phone मे Email id Remove कैसे करे ?
अगर आप Jio phone से Email id को Remove करना चाहते है तो इसके लिए हम Step by Step जानते है
Step 1 :- Browser open करे
सबसे पहले आपको अपने Jio phone को Open करके Browser Option में जाना है
Step 2 :- Log In पर Click करे
इसके बाद आपको नीचे मे Log in का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है
और यदि आपके मोबाइल में नीचे मे log out का ऑप्शन दिख रहा है
तो उसपे Click करके पहले Log out करे फिर Log in पर Click कर लेना है
Step 3 :- कोई भी Email Id Select करे
Log in पर Click करने के बाद आपको यहां पर जो भी Email id को Delete करना चाहते हैं उसे Select कर लेना है
Step 4 :- Remove an Account पर Click कर ले
फिर जैसे ही Email id पे Click करेंगे तो आपको नीचे मे Remove An Account का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है
और इस तरीके से आप अपने Jio phone से Gmail Account को Remove कर सकते है
Laptop/Pc से Gmail Account Delete कैसे करे ?
अगर आप अपने Laptop/pc से अपना Gmail Account को Delete करना चाहते है
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप से Google Chrome में जाना है
इसके बाद आपको यहां पर Email id का Logo दिखेगा इस पर Click कर लेना है
अब आपको यहां से जो भी Email Id को Delete करना चाहते है उसे Select कर ले
फिर आपको Manage your account पर Click करके data & privacy के ऑप्शन पर Click करके सबसे नीचे मे Delete your google account का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर Click कर लेना है
यहां पर आप जो Email id को डिलीट करना चाहते है उसका पासवर्ड डालकर next पर Click कर ले
अब आपको थोड़ा सा scroll करके नीचे मे Delete Account का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है
जैसे ही Delete Account पर Click करेंगे तो आपके लैपटॉप से Gmail Account Permanently Delete हो जायेगा
और इस तरीके से आप भी अपने Laptop या Computer से Gmail Account को Delete कर सकते है
इसे भी पढ़े :- किसी भी Email I’d का पासवर्ड कैसे पता करे?
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे इस पोस्ट के जरिए बताए गए जानकारी ( ईमेल आईडी को डिलीट कैसे करते हैं ) अच्छा लगा हो
यदि इससे संबंधित कोई भी Doubt हो तो हमे Comment में बताना ना भूले।