ऑनलाइन सर्विस

e Shram card का पैसा Check कैसे करें Online ?

इ श्रम कार्ड पैसा कैसे चेक करे? E Shram card का पैसा Mobile से Check करना चाहते हैं ( मोबाइल नंबर से ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें? ) 

या ऑनलाइन के जरिए e shram card (ई श्रम कार्ड ) का पैसा Check करना चाहते हैं तो कैसे देख सकते है वही हम यहां पर जानने वाले हैं

इसके अलावा हम इस पोस्ट में जानेंगे कि कैसे E shram card का Payment Status Check कर सकते है

तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है ताकि हम यहां पर जान सके कि कैसे हमे श्रम कार्ड का ₹1000 रूपये मिलेंगे

इ श्रम कार्ड पैसा कैसे चेक करे?

दोस्तो ई श्रमिक कार्ड बनवाने उद्देश्य उन लोगो के लिए जो मजदूर श्रमिक है

और यदि आपको भी Online या Mobile के जरिए e Sharm का पैसा Check करना चाहते हैं तो इसके लिए हम यहां पर ऐसे 2 तरीके जानेंगे 

पहला तरीका :- App के जरिए 

ई श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे 

Step 1 : Umang App डाउनलोड करे 

सबसे पहले आपको अपने Play Store में जाके Umang App लिखकर Search कर लेना है और यहा से इस App को Install करके Open कर लेना है

e Shram Card paisa check

Step 2 : इस App पर Register कर ले 

इसके बाद अगर आप इस app को पहले से Register किए हुए है तो सिर्फ login पे Click कर लेना है 

और अगर आप पहली बार इस App को Install किए है

तो आपको यहा पर Register पे Click करके अपना Mobile Number डालकर Otp Verify कर लेना है 

और login पर Click कर लेना है

ई श्रम कार्ड का पैसा चेक

Step 3 : अब यहां पे Search करे – Pfms 

अब इसी App के Home page के उपर में Search icon का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके Pfms लिखकर सर्च कर लेना है

e shram card ka paisa

Step 4 : Know your payment पर Click करे 

फिर आपको यहां पर Know your payment का ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक कर लेना है

Step 5 : यहां पर अपना Bank Details डाले

Know Your Payment में जाने के बाद आपको यहां पर सबसे अपना Bank Account डालकर आपका जो भी Bank का नाम है उसे लिखकर Submit कर देना है 

e shram card ka payment check

Step 6 : अब यहां से पैसा चेक कर लेना है

जैसे ही Bank Details डालकर Submit करेंगे तो आपको यहां पर E shram Card से जीतने भी पैसा भेजा होगा वो सारी Payment Status यहां पर Show हो जायेगा 

और इस तरह से आप भी आसानी से अपना e Shram card का पैसा Check कर सकते है 

दुसरा तरीका :- Govt. Website से 

यदि आप ई श्रम से मिली हुई पैसा Check करना चाहते हैं

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Google में जाके  Search कर लेना है – PFMS ( Public Financial Management System ) 

इसके बाद आपको सबसे पहले वाले Website (PFMS) को Open कर लेना है 

अब यहां पर आपको Know your payment का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है 

फिर यहां पर आपको अपना Bank Account की Details डालना है

यानि e Shram card ई श्रम कार्ड का पैसा Check करने के लिए आपको यहां पे अपना Bank का नाम लिखकर

और अपना Bank Account डालकर फिर से Bank Account डालकर Confirm कर लेना है 

जिसके बाद आपको अपना Mobile Number डालकर OTP Verify कर लेना है 

जैसे ही OTP verify हो जायेगा तो यहां पर आपको जितनी भी किस्त e shram portal से आया होगा 

यानि e shram card से जितनी भी पैसा आपके Bank में भेजा होगा वो Payment Status Show हो जायेगा 

और इस तरह से आप भी आसानी से E shram card Payment Status को Check कर सकते है 

इस तरीके से हम सभी e Shram card ई श्रमिक कार्ड का पैसा Check कर सकते है 

इसे भी पढ़ें:- Votar ID Apply Online 

तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी (इ श्रम कार्ड पैसा कैसे चेक करे? ) अच्छा लगा होगा

और यदि इससे जुड़ी जो भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूले। 

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: