Instagram (इंस्टाग्राम)

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं? दोस्तो अगर आप भी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं तो कैसे बढ़ा सकते है वहीं हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं

जिसकी सहायता से आप आसानी से इंस्टाग्राम पर लाखो Fans बढ़ जायेंगे instagram follower kaise badhaye

तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरु से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

दोस्तो इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना हर कोई चाहता है तो अगर आपकी भी Fan, फॉलोअर बहुत कम है

तो हम आपको ऐसे कुछ तरीका बताने वाले है जिससे कि आपकी इंस्टाग्राम I’d पर चुटकियों में लाखो करोड़ो Fans हो जायेंगे

Best 9 तरीका – इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं? 

1. खुद की पोस्ट की हुई Video ना देखे

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

Guys ! इंस्टाग्राम पर fans बढ़ाने का सबसे शानदार तरीका है कि आपको अपनी खुद की Post की हुई विडीयो नही देखना है 

यानि जब आप इंस्टाग्राम पर Video Upload कर देते हैं

तो इसके बाद अपनी Video को देखने के लिए उस Account का उपयोग नही करना है 

इससे आपकी आईडी Freeze हो सकता है जिससे कि आपकी Fans फॉलोअर गिरने लगेंगे यानि नही बढ़ेंगे 

इसलिए जिस Account पर Video Upload करते हैं उस अकाउंट से बिल्कुल भी Video को नही देखना है 

तभी आपकी Fans फॉलोअर बढ़ने का Chance हो सकता है 

इसके अलावा आपको Regular Video Upload करना है

इससे लोगो को लगेगा कि आप Daily Video Upload करने के साथ साथ इंस्टाग्राम पर हमेशा Active रहते हैं

और इससे आपकी Fans जल्दी बढ़ने का Chance हो सकता है 

2. Content Quality – 

अब आपको अपनी विडीयो की Content Quality पर घ्यान देना है

यानि आपको इंस्टाग्राम पर खुद की Real Content Post करना है ताकि आपकी Video Viral हो सके 

और जब कभी आपकी Video Viral हो जाएंगे तो खुद ही खुद आपकी Fan, फॉलोअर Increase हो जायेंगे 

तो यदि आप सच में अपनी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं

तो आपको अपनी वीडियो की क्वॉलिटी अच्छी रखनी है ताकि लोग आपकी वीडियो को ज्यादा पसन्द कर सके। 

क्योंकी लोग जब आपकी Real Content को देखेंगे तो खुद ही खुद आपकी Fans हो जायेंगे

और इससे आपकी Fans फॉलोअर कुछ ही दिनों में लाखो + Fans बढ़ जायेंगे 

3. वीडियो डालने का सही Time Set करे 

instagram follower kaise badhaye

फॉलोअर बढ़ाने का ये भी तरीका सबसे बढ़िया है क्योंकि जब आप इंस्टाग्राम पर Reels Video Upload करने का सही Time Fix कर लेते हैं 

तो इससे आपकी जितनी भी Fans होंगे उन सभी को पता चल जायेगा की आप किस Time पर Video Upload करते हैं

और इससे आपकी Fans होंगे वो आपको Video देखने के लिए उस Time पर आ जाएंगे

और जो लोग fans नही है तो लोग भी आपकी आईडी को Follow करके रख लेंगे

जिससे आपकी Fans फॉलोअर लाखो करोड़ में बढ़ सकते है 

4. अपनी Profile को को Attractive दिखाए 

इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने का सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका है कि आपको अपनी इंस्टाग्राम Bio को Attractive बनाना है

तो इंस्टाग्राम की Bio को Attractive बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम को Professional account में Change करना है 

{ इंस्टाग्राम प्रोफेशनल में चेंज करने के लिए अपनी Profile में जाके Settings icon में चले जाना हैं

फ़िर यहां पर आपको Account का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है 

जिसके बाद आपको सबसे नीचे में Switch to professional account का ऑप्शन मिलेगा

उसपे क्लिक करके अपनी इंस्टाग्राम I’d को Change कर लेना है 

जिसके बाद आपकी I’d दुसरो के लिए प्रोफेशनल दिखने लग जायेंगे } 

Read Article :- 

इंस्टाग्राम Post Viral कैसे करें ? 

इंस्टाग्राम पर Ads Run कैसे करें ? 

इसके बाद आपको अपनी इंस्टाग्राम Profile में जाना है

अब यहां पर आपको Edit Profile का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

जिसके बाद आपको यहां से सबसे पहले अपनी एक अच्छा सा Profile picture को लगाना है

और यहां पर अपनी खुद की ही Profile pictures को ही Set करना है जिससे कि लोगो को लगे कि ये आपकी खुद को Profile I’d है

फिर इसके बाद आपको अपना जो भी Name है उसे Stylish में लिखकर Set कर लेना है और Username अपने Name से Related डाल देना है

अब आपको Bio का ऑप्शन मिलेगा उसमें आपको कम से कम 3 Word में एक अच्छा सा Line Describe करना है

और इसके अलावा अपने Bio में कम से कम 1 – 2 Emojis ही Use कर करना है यानि Minimum Emojis ही लगाना है

आपको अपनी Bio में Line को Simple & Classy में ही लिखना है

और जब आप अपनी Bio में कुछ word के लिखते है तो साथ में अपना Passion को जरूर बताना है

इससे लोगो को आपकी Bio ज्यादा ही अच्छे दिखने लगेंगे

इसी टाईप की Bio को लिखना है और कोशिश करना हैं

इससे भी बढ़िया और Attractive लिखे ताकि लोगो को आपकी profile पे Direct नज़र पड़ सके

और इससे काफ़ी Chance बढ़ जाता है कि आपकी  इंस्टाग्राम पे फॉलोअर बढ़ने का । 

5. इंस्टाग्राम पे कुछ Unique Post डाले 

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाएं – 

जब आप अपनी इंस्टाग्राम page पर कुछ हटके Post डालते हैं

यानि कि दुसरो से कुछ अलग Photo Video Upload करेंगे तो ऐसे Post को हर लोग देखना पसंद करते है 

क्योंकि लोगो को हमेशा एक ही जैसा Photo Video देखना पसंद नही होता है 

जब आपके Photo Video मे कुछ Unique होंगे तभी आपकी पोस्ट Viral हो पायेंगे और जब आपकी Post viral होने लगेंगे

तो खुद ही खुद आपकी इंस्टाग्राम Page Grow होने लगेंगे 

इसलिए आपको भी अगर अपनी इंस्टाग्राम फॉलोअर increase करना चाहते हैं तो आपको अपनी post को कुछ नया दिखाना होगा

ताकि लोगो का ध्यान आपकी Post पर पड़ सके जिससे कि आपकी इंस्टाग्राम page पर ओर भी Post grow हो जाए और जब आपकी इंस्टाग्राम post पे लाखों करोड़ों Views आने लगेंगे तो अपने आप ही आपकी फॉलोअर बढ़ जायेंगें 

6. अपनी Video में खुद से Songs/ Voice Use करे 

जब भी आप इंस्टाग्राम पर कोई  reels Video बनाते हैं

तो ये जरुर नोटिस किए होंगे की ज्यादातर ऐसे Video पे ही Likes, Views बढ़े होते है जो अपनी Voice में या कही से Songs डाउनलोड करके अपनी रील video में लगाकर बनाए होते हैं

इसलिए हम आपको बता दें कि ये तरीका सबसे Best है अपनी इंस्टाग्राम फॉलोअर को बढ़ाने के लिए।

तो अगर आप अपनी Video में खुद से Songs या अपनी आवाज़ में Reels Video बनाते है तो ऐसे Video Viral होने का ज्यादा Chance होता है

और जब आपकी वीडियो वायरल होने लगेंगे तो अपने आप ही आपकी इंस्टाग्राम Page Grow होने लग जायेंगे 

इसके अलावा आप चाहे तो Mix Songs पर भी Reels बनाकर growth कर सकते हैं

यानि की अगर आपको एक Songs में दुसरे Music लगाकर अच्छे से New Version Song बनाना आ जाए

तो आप आसानी से अपनी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर सकते हैं

और ये ट्रिक्स सही में Working है इसलिए इस तरीके का Use जरूर करे 

7. कोई एक Catogary पे Video बनाए 

इंस्टाग्राम grow करने का ये भी तरीका बढ़िया है इसमें आपको बस अपनी एक Catogary Choose करनी हैं और उसपे वीडियो बनाते रहना है 

जैसे कि अगर आपको Comedy, Entertainment funny, jokes जैसी Video बनाना अच्छा लगता है तो आपको इसी Type की ही Video बनाते रहना है 

या अगर आपको Editing, Shayari, Love Facts जैसी Video बनाने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको बस ऐसी ही एक Catogary पे Video बनाते रहना है

जिसके बाद आपको 2 – 3 महीने में परिणाम मिल जाएंगे यानी कि आपकी वीडियो पे अच्छी खासी व्यूज आना शुरू हो जायेंगे जिससे आपकी इंस्टाग्राम पेज ग्रोथ होने लग जायेंगे 

और ध्यान रखना है की अगर आप Comedy Type की बनाते हैं

तो उस I’d में कभी भी Facts, love, editing Catogary की Video को नही Upload करना है

नही तो इससे आपकी फॉलोअर भी नीचे गिर सकती है इसलिए आपको खासकर ऐसा कोई गलती नही करनी है

इसके अलावा जब आप एक ही Catogary पे Video बनायेंगे

तो इससे आपकी फॉलोअर भी Same मिल मिलेंगे जिससे आपकी फॉलोअर भी Increase होने लग जायेंगे 

8. रोज 1 Post जरूर Upload करे 

इंस्टाग्राम फॉलोअर कर ने का ये भी तरीका सही है इसके लिए बस आपको अपनी इंस्टाग्राम पर Daily Reels Video Post करना है

और ध्यान रखना है कि आपको Daily Video Post कर ने का ये मतलब नहीं है कि जैसा चाहे वैसा वीडियो बनाकर रोज Post कर दू आपको अपनी वीडियो की क्वॉलिटी Content पर Focus करना है

तभी आपकी इंस्टाग्राम पे फॉलोअर कर पायेगा और इसलिए अगर आपके पास समय मिलता हैं तो आपको रोज कम से कम 2 – 3 Video जरूर Upload करना है

यदि आपके पास ज्यादा Time नही मिलता है तो आपको रोज कम से कम 1 Video जरूर Upload करना है तभी आपकी इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ पाएंगें

इसके अलावा आपको खुद की Face value ही Video डालना है यानी कहने का मतलब है कि आपको अपनी खुद की बनाई हुई Video ही Post करना है तभी आपकी Video रैंक कर पाएंगें

क्योंकि यदि आप किसी दूसरे की Video को Copy कर के अपनी इंस्टाग्राम I’d पे डालते हैं तो इससे आपकी I’d कभी भी इंस्टाग्राम पे फॉलोअर नही बढ़ पाएगा

इसके अलावा आपको अपनी वीडियो की Content Quality पे खास ध्यान रखना है

क्योंकि अगर आपका वीडियो का Content Quality अच्छा नहीं रहेगा तो कभीं भी आपकी इंस्टाग्राम I’d पे reels viral नही हो पायेगा

इसलिए अगर आप अपनी इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं

तो आपको बताई गई कुछ बातों पर ध्यान रखना है तभी आपकी इंस्टाग्राम जल्दी से जल्दी reels viral हो पायेगा और जब आपकी वीडियो वायरल हो जायेंगे तो ख़ुद ही खुद आपकी इंस्टाग्राम par फॉलोअर badh पायेगा

9. Web. & Apps Use ना करें

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए के आपको fake Website या Apps का Use नही करना है

इससे आपकी Account freeze हो सकती है और इसके अलावा आपकी Account Follower भी हो सकता है 

इसलिए कभी भी Fans बढ़ाने के लिए Fake Website एवम् Apps से दूर रहना है 

नही तो इससे आपका कभी भी Fans नही बढ़ेंगे तो अगर आप इंस्टाग्राम पर Fans बढ़ाना चाहते हैं ये तरीका को जरूर ध्यान रखना है 

तभी आपका इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ पायेंगे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं? 

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी प्रोबलम हो हमे Comment में बताना बिल्कुल ना भूलें। 

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

2 thoughts on “इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: