इंस्टाग्राम पर reels कितने बजे डालें? जाने रील्स कब अपलोड करनी चाहिए
इंस्टाग्राम पर reels कितने बजे डालें? दोस्तो अगर आप जानना चाहते हैं कि हमे Instagram पर Post कितने Upload करना चाहिए
ताकि हमारी Reels/Post कम समय में Viral हो सके
यानि हमारी Reels Video & Post पर ज्यादा से ज्यादा likes & View आ सके
- तो इसके लिए हम आपको ऐसे कुछ जरिया बताने वाले है
जिससे आप अगर इस Time पे Reels Upload करते है तो आपके पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा Views/ Likes/ Comment आ सकते है
इसके अलावा हम यहां पे ये भी जानेंगे कि Instagram पर Post करने का सही तरीका क्या है इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डालें?
तो इसके लिए बस आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
इंस्टाग्राम पर reels कितने बजे डालें?

Instagram पर video को viral करने के लिए Time ही सबसे बड़ी वजह होती है
यानि अगर आप सही Time पर Video Upload करते हैं तो 100% आपकी वीडियो वायरल होने का Chance होता है
पर अधिकतर लोगों को Video Upload करने का सही Time नही पता होता है
जिसके कारण उनके video पे ना ही ज्यादा likes, View आते हैं
इसलिए हम आपको इसके लिए ऐसे 2 तरीके बताने वाले है जिससे आप अपनी विडीयो को वायरल कर सकते हैं
और जब आपकी वीडियो वायरल हो जायेंगे तो खुद ही खुद Likes, Views बढने लगेंगे
Best 2 Tips?
पहला तरीका :
Instagram पर Post डालने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आपको एक अच्छा सा Time Set कर लेना है
यानि जिस Time पे Video Upload करना चाहते हैं उस टाईम को Fix कर लेना है ताकि आप उसी Time पर Video डाल सके ।
जैसे कि अगर आप शाम को 6 PM में Video Upload करते हैं
तो आपको उसी Same ही Time पे ही Video डाल लेना है
और यदि आपको नही पता है कि हमे कब और कितने बजे Video डालना चाहिए ताकि ज्यादा लोगो तक हमारी Video पहुंच जाए
तो इसके लिए हम आपको 2 अलग जरिया बताने वाले है
दिन ( Days ) के हिसाब से
“Best Time To Post Reels On Days” सुबह में ( Morning ) – 7 AM to 11AM दोपहर में ( Afternoon ) – 1 PM to 3:45 PM शाम में ( Evening) – 5 PM to 6:59 PM रात में ( Night ) – 7:30 PM to 10:30 PM |
अगर आप Daily Routines के हिसाब से Video Upload करते हैं
तो आपके लिए सबसे Best Time : Evening 6PM का है
पर अगर आप सुबह में Video Upload करना चाहते हैं तो आपको Morning में 7AM से 11AM तक Post कर सकते हैं
क्योंकि जानकारी के अनुसार ऐसा माना गया है कि इस Time पर अधिक लोग Social Media का इस्तेमाल करते है
और यदि आप दोपहर में वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो आपको Afternoon में 1PM से 3:45 PM तक Upload कर सकते हैं
और अगर आप शाम के समय में विडीयो Upload करना चाहते हैं
तो आप Evening में 5 PM से 6:59 PM तक Upload कर सकते हैं
इसके अलावा अगर आप रात के समय में वीडियो डालते है तो आपके लिए सबसे Most Best Time 7:30 PM से 10:30PM का है
क्योंकि इस Timing पर ज्यादा से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर Activate रहते हैं
तो अगर आप इन Time को Follow करके Video डालते हैं तो ज्यादा Chance है Video वायरल हो जायेगा
सप्ताह ( Week ) के हिसाब से
“Best Time to Post On Week” सोमवार ( Monday ) – 7 Am to 9 Pm मंगलवार ( Tuesday ) – 9 Am to 7:45 Pm बुधवार ( Wednesday ) – 8Am to 10:30Pm विराहस्पतिवार ( Thursday ) – 9 Am to 10:45 Pm शुक्रवार ( Friday ) – 10 Am to 7 Pm शनिवार ( Saturday ) – 8 Am to 10:30 Pm रविवार ( Sunday ) – 7 Am to 11:00 Pm |
यदि आप सप्ताह के अनुसार जानना चाहते हैं कि हमे अपनी वीडियो को कब और कितने बजे Upload करना चाहिए
तो हम आपको बता दें कि अगर आप Monday को Video Upload करते हैं तो हमे सुबह में 7 बजे से 9 बजे Upload करना चाहिए
और शाम को Video Post करना है तो आपको 5 बजे से 8 बजे तक Uplaod कर सकते हैं
और ऐसे ही आप Tuesday ( मंगलवार ) को Video Post करते है तो आपको सुबह में 9 बजे से रात को 7:45 बजे Upload कर सकते हैं
यदि आप Wednesday ( बुधवार ) को विडियो डालते हैं तो आपको सुबह में 8 बजे से रात को 10:30 बजे तक Post कर सकते हैं
अगर आप Thursday ( वीरवार ) को डालना हो तो आपको सुबह में 9 बजे से रात को 10:45 बजे तक डाल सकते हैं
और Friday ( शुक्रवार ) को Video डालना हो तो आपके लिए सबसे Best Time सुबह में 10 बजे से रात को 7 बजे तक डाल सकते हैं
और यदि आपको Saturday ( शनिवार ) को विडीयो डालना हो तो आप सुबह में 8 बजे से रात को 10:30 बजे Post कर सकते हैं
इसके अलावा अगर आपको Sunday (रविवार ) को Video डालना हो तो आप सुबह में 7 बजे से रात को 11:00 बजे तक डाल सकते हैं
क्योंकि माना जाता है कि अगर आप इस Time पर Video Upload करते हैं
तो 100% चांस है कि आपकी वीडियो वायरल के साथ अधिक से अधिक Followers, Likes, Views Gain कर पाएगी
दूसरा तरीका : Instagram से
इंस्टाग्राम पर reels कितने बजे डालें?
ये भी तरीका से आप पता कर सकते हैं कि हमें कब और किस Time Video Upload करना चाहिये
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open करना है इसके बाद आपको अपने Profile में जाना है
फिर यहां से आपको 3 Line पर Click कर लेना है
जिसके बाद आपको यहां पर Insights का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
अब यहां पर आपको Audience का ऑप्शन Show होगा उसपे Click कर देना है
और जैसे ही Audience में जायेंगे या Profile पे ही Insights का icon मिलेगा
उसपे जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको Total followers मिलेगा उसपर Click कर लेना है
और यहां यहां से जैसे ही नीचे Scroll करेंगे तो आपको Days & Week के हिसाब से पता चल जायेगा
कि हमे किस Time पर Video Upload करना चाहिए ताकि हमारी Video ज्यादा Audience देख सके
तो आप भी इस प्रकार से Best Time पता करके अपनी Reels को Upload कर सकते हैं
Instagram reels पर Video Upload करने का सही तरीका ?

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डालें – Instagram Reels पर वीडियो अपलोड करने का सही तरीका नही पता है
तो दोस्तो अब से घबराने की जरूरत नही है
क्योंकि हम आपको ऐसी गलतियां जिसके कारण आपकी Instagram पर Likes Veiws व followers आना कम हो जाता है
तो इसके लिए सबसे पहले जब भी आप Instagram पर वीडियो अपलोड करेगें
और आपको सबसे पहले तो अपनी वीडियो की क्वॉलिटी Check कर लेना है और हां, जब भी आप कोई वीडियो Upload करेंगे
तो आपको अपनी वीडियो की Quality कम से कम 720P या 1080p Quality में Set कर लेना है
जिससे आपकी वीडियो Instagram पर Upload करते Time धुंधला टाइप की दिखाई न दे
और जैसी ही Video Upload करेंगे तो उससे पहले आपको अपनी वीडियो के Caption में अपनी Video की title अच्छा लिखना है
और आपको कुछ अपनी वीडियो से Related #Hashtags Use करना है
ताकि आपकी Video अधिक से लोगों तक पहुंच पाए
फिर इसके बाद आपको अपनी Instagram पे Reels को Upload कर देना है
तो Instagram Reels पर Video Upload करने का सही तरीका यही सब है जिसके कारण आपकी विडीयो Viral भी हो सकती है
ये भी पढ़ें : Instagram Post कैसे Viral करे ?
और जानकारी के लिए बता दूं कि जब आप एक बार अपनी Reels Video को Upload कर देते है
फिर इसके बाद आपको अपनी ही आईडी से Post की हुई Video को नही देखना है
नही तो इससे आपकी Video Freeze होने का Chance हो सकता है
इसलिए आप इन सभी का ध्यान जरूर रखना है तभी आपकी विडीयो जल्दी से जल्दी हो पायेंगे
निष्कर्ष :
दोस्तो उम्मीद है कि आपको अपनी Video Upload करने का सही Time खुद Fix करना सीख गए होंगे क्योंकि सब लोग अपनी अलग अलग Catogary की वीडियो Post करते हैं इसलिए अपने Catogaroy के अनुसार वीडियो डालना है
{ Catogary : Comedy, Entertainment, Jokes, Editing, Shayari, Love Tips and tricks, Facts, Inspired Emotional, Motivational Etc.}
इसलिए आप अपने हिसाब से या इस Post में बताई गई दुसरा तरीका (2 ) से पता करके Video Upload करना है
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी ( इंस्टाग्राम पर reels कितने बजे डालें? ) अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे कॉमेंट में बताना ना भूलें।