( 101% FREE ) इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए । बेस्ट तरीके से जाने
इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए दोस्तो वैसे तो इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स बढ़ाना चुटकियों का काम है
पर इसके लिए भी आपको थोड़ा सा मेहनत और Dedication जरूर करना होगा
तभी आपकी इंस्टाग्राम पर 2000, 5000, 10k, 100k या 1 Million फॉलोअर्स हो पायेंगे
तो यदि आप भी सच में अपनी इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको इस पोस्ट में बताई गई बातो का ध्यान में रखना है
फिर इसके बाद आप खुद ही जान जायेंगें कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके।
इसके अलावा अब हम इस पोस्ट में ये भी जानेंगे – इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के tips and trick और फॉलोअर्स बढ़ाने के Apps & Website
तो इसके लिए बस आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है
इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए
Guys इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स करना काफ़ी आसान है बस आपको कुछ बातों पर ध्यान देना है
जैसे कि सबसे पहले आपको अपनी Instagram पर एक परमानेंट अकाउंट बना ले और इसी अकाउंट पर daily खुद की पोस्ट डाले
यानि की अगर आपको सच में instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं
तो आपको reels video बनानी ही होगी क्योंकि यही एक माध्यम है जिसके through आप अपने इन्स्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स पा सकते हैं
और इस बात का जरुर ध्यान रखना है कि जब भी आप इंस्टाग्राम पर कोई reels upload कर देते है
तो फिर अपनी ही insta account से उस reels video को play करके बिल्कुल नही देखना है
क्योंकि अधिकतर लोग यही गलती करते है कि खुद की upload की हुई वीडियो को उसी इंस्टाग्राम आईडी से प्ले करके देख लेते हैं
जिनके कारण आपकी फॉलोअर्स बढ़ते बढ़ते एकदम सा रुक जाता है तो ये गलती बिल्कुल न करे
इसके अलावा अब हम आपको ऐसे कुछ तरीका Share करने जा रहे है आपके साथ जो आपकी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने में सहायता करेगी
Best 23 तरीके :-
1. कोई एक टॉपिक/ विषय चुने
इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स बढ़ाने का सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका है कि इसमें आपको बस अपनी कोई एक Catogary/ Topic/Niche Choose करनी हैं और उसपे वीडियो बनाते रहना है
जैसे कि अगर आपको Comedy, Entertainment funny, jokes जैसी Video बनाना अच्छा लगता है तो आपको इसी Type की ही Video बनाते रहना है
या अगर आपको Editing, Shayari, Love Facts जैसी Video बनाने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको बस ऐसी ही एक Catogary पे Video बनाते रहना है
जिसके बाद आपको 2 – 3 महीने में परिणाम मिल जाएंगे यानी कि आपकी वीडियो पे अच्छी खासी व्यूज आना शुरू हो जायेंगे जिससे आपकी इंस्टाग्राम पेज ग्रोथ होने लग जायेंगे
और ध्यान रखना है की अगर आप Comedy Type की बनाते हैं
तो उस I’d में कभी भी Facts, love, editing Catogary की Video को नही Upload करना है
नही तो इससे आपकी 2000 followers भी नीचे गिर सकती है इसलिए आपको खासकर ऐसा कोई गलती नही करनी है
इसके अलावा जब आप एक ही Catogary पे Video बनायेंगे
तो इससे आपकी 2000 followers भी Same मिल मिलेंगे
जिससे आपकी 2000 followers भी Increase होने लग जायेंगे
2. अपनी IG profile को attractive बनाए
इन्स्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स बढ़ाने का ये भी तरीका best है
क्योंकि अधिकतर लोग आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ही देखकर आपकी id को फॉलो करता है
इसलिए आपको अपनी इंस्टाग्राम आईडी को attractive बनाना है
ताकि लोग देखते ही आपकी इंस्टाग्राम आईडी को फॉलो कर ले
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी Instagram Profile में जाना है
अब यहां पर आपको Edit Profile का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको यहां से सबसे पहले अपनी एक अच्छा सा Profile picture को लगाना है
और यहां पर अपनी खुद की ही Profile pictures को ही Set करना है जिससे कि लोगो को लगे कि ये आपकी खुद को Profile I’d है
फिर इसके बाद आपको अपना जो भी Name है उसे Stylish में लिखकर Set कर लेना है
और Username अपने Name से Related डाल देना है
अब आपको Bio का ऑप्शन मिलेगा उसमें आपको कम से कम 3 Word में एक अच्छा सा Line Describe करना है
आपको अपनी Bio में Line को Simple & Classy में ही लिखना है
और जब आप अपनी Bio में कुछ word के लिखते है तो साथ में अपना Passion को जरूर बताना है
इससे लोगो को आपकी Bio ज्यादा ही अच्छे दिखने लगेंगे
इसी टाईप की Bio को लिखना है और कोशिश करना हैं
इससे भी बढ़िया और Attractive लिखे ताकि लोगो को आपकी profile पे Direct नज़र पड़ सके
और इससे काफ़ी Chance बढ़ जाता है कि आपकी Instagram पे 2000 followers बढ़ने का
3. Instagram id को professional account में switch करे
इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स बढ़ाने का सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका है कि आपको अपनी Instagram Bio को Attractive बनाना है
तो Instagram की Bio को Attractive बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram को Professional account में Change करना है
{ इंस्टाग्राम प्रोफेशनल में चेंज करने के लिए अपनी Profile में जाके Settings icon में चले जाना हैं
फ़िर यहां पर आपको Account का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको सबसे नीचे में Switch to professional account का ऑप्शन मिलेगा
उसपे क्लिक करके अपनी Instagram I’d को Change कर लेना है
जिसके बाद आपकी I’d दुसरो के लिए प्रोफेशनल दिखने लग जायेंगे }
4. अपने अकाउंट को पब्लिक अकाउंट ही रखे
अगर आप Real तरीके से इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स पाना चाहते हैं
तो आपको अपनी Instagram I’d को कभी भी Private Account नही बनाना है नही तो इससे आपकी इंस्टाग्राम पर कभी भी 2000 followers नही बढ़ पायेंगे
इसलिए अगर आपने अपनी Instagram I’d को प्राइवेट किए है तो अपनी आईडी को फिर से Public Account बना ले
जब आपकी Instagram I’d Public Account होंगे तो इससे Audience आपके आईडी पे Visit करेंगे तो उसको आपकी सारी Post दिखने को मिल जायेंगें
और यदि आपकी Post ( photo/Video) लोगो को पसन्द आने लगेंगे तो खुद ही खुद लोग आपकी I’d को Follow कर सकता है
जिससे कि आपको इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स मिल जायेंगे
5. रोज reels video & photos पब्लिश करे
इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स बढ़ाने का ये भी तरीका सही है
इसके लिए बस आपको अपनी Instagram पर Daily Reels Video Post करना है
और ध्यान रखना है कि आपको Daily Video Post कर ने का ये मतलब नहीं है
कि जैसा चाहे वैसा वीडियो बनाकर रोज Post कर दू आपको अपनी वीडियो की क्वॉलिटी Content पर Focus करना है
तभी आपकी Instagram पे 2000 followers कर पायेगा
और इसलिए अगर आपके पास समय मिलता हैं तो आपको रोज कम से कम 2 – 3 Video जरूर Upload करना है
इसे भी पढे :-
यदि आपके पास ज्यादा Time नही मिलता है तो आपको रोज कम से कम 1 Video जरूर Upload करना है तभी आपकी Instagram 2000 followers बढ़ पाएंगें
इसके अलावा आपको खुद की Face value ही Video डालना है
यानी कहने का मतलब है कि आपको अपनी खुद की बनाई हुई Video ही Post करना है तभी आपकी Video रैंक कर पाएंगें
क्योंकि यदि आप किसी दूसरे की Video को Copy कर के अपनी Instagram I’d पे डालते हैं
तो इससे आपकी I’d कभी भी Instagram पे 2000 followers नही बढ़ पाएगा
इसके अलावा आपको अपनी वीडियो की Content Quality पे खास ध्यान रखना है
क्योंकि अगर आपका वीडियो का Content Quality अच्छा नहीं रहेगा
तो कभीं भी आपकी Instagram I’d पे reels viral नही हो पायेगा
इसलिए अगर आप अपनी Instagram 2000 followers बढ़ाना चाहते हैं
तो आपको बताई गई कुछ बातों पर ध्यान रखना है तभी आपकी Instagram जल्दी से जल्दी reels viral हो पायेगा
और जब आपकी वीडियो वायरल हो जायेंगे तो ख़ुद ही खुद आपकी Instagram Par Follower बढ़ पायेगा
इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स कैसे करें? –
Instagram पर अधिकतर लोग Quality Post को ही पसंद करते है और ऐसे ही Id को Follow भी करता है
इसलिए आपको भी Instagram पर अपनी Post ( Photo/Reels Video) को High Quality में Post करना है
ताकि आपकी Post को पसन्द कर सके और आपकी ऐसे ही Post को देखने के लिए Follow कर ले
जिससे आपकी Instagram पर 2000 followers बढ़ सकता है
इसलिए अगर आप भी Instagram पर 2000 followers बढ़ाना चाहते हैं
तो आपको अपनी Post की Quality 720p, 1080p Quality Set करके अपलोड करना है
इससे भी Video को अधिकतर लोग पसन्द करते है जिससे कि आपकी Post के जरिए भी आपकी I’d को फ़ॉलो कर लेंगे
तो इसलिए आपको भी Instagram पर High Quality Post अपलोड करना है इससे भी 2000 followers बढ़ जायेंगे
7. Trending Music/Song का Use करे
इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स कैसे करें?
जब भी आप Instagram पे Video बनाते हैं तो Trending Song पे खास ध्यान रखना है
पहले आपको पता लगाना है कि अभी इस Time पर कौन सी Song Trending पे चल रहा है
तो Instagram पर Trending Song/Music का पता कर ने के लिए सबसे पहले अपना Instagram Open कर लेना है
और यहां पर जो भी Song बार बार Repeat हो रहा होगा वही Song/Music Trends पे चल रहा है
इसके अलावा आप बड़े बड़े Creator के Video को देखकर भी पता कर सकते हैं कि अभी फिलहाल कौन सी Song/Music Trending पे चल रहा है
और इस तरह से आप Trending Song का पता कर सकते हैं और उसपे Video बनाकर अपलोड कर सकते हैंl
इससे आपकी Video जल्दी Viral होने का चांस हो जाता है
और जब आपकी वीडियो वायरल होने लगेंगे तो खुद ही खुद आपकी Instagram 2000 followers होने लगेगा
8. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में हैशटैग का इस्तेमाल करे
इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए Hashtags लगाना बहुत जरुरी होता है
बिना Hashtags के Video viral नही कर सकते हैं और न ही आपकी वीडियो अधिकतर लोगो तक पहुंच पायेंगे
इसलिए आपको अपनी वीडियो में Hashtags जरूर लगाना है तभी आपकी Video Viral हो पायेगा
और ध्यान रखना है कि आपको अपनी वीडियो में अपनी Topic के हिसाब से ही Hashtags का Use करना है
जैसे कि अगर आप कोई Comedy Video बनाते हैं तो आपको comedy से Related ही Video Upload करना है
जैसे :- #Comedy, #Funny, #Comedyvideo , #Funnyvideo Etc.
और यदि आप कोई Emotional या Love Niche पे Video Upload कर ते हैं तो आपको उसी प्रकार की #Hashtags Use करना है
जैसे कि #emotional, #heart, #love, #lovebites, #feel etc.
इसके अलावा आपको अलग से भी कुछ Popular Hashtags का Use करना है
जैसे कि #trending, #popular, #viral, #viralvideo, #trends etc.
जब आप इस type की कुछ #Popular Hashtags का Use कर ते हैं तो ज्यादा Chance है कि आपकी वीडियो वायरल होने का।
और इस प्रकार से भी आप अपनी Instagram 2000 followers बढ़ा सकते हैं
9. पोस्ट अपलोड करने का सही Time ?
यदि आप Instagram पर Real 2000 followers पाना चाहते हैं तो आपको अपनी वीडियो अपलोड करने का एक Time Fix करना हैं
यानी आपको कोई भी एक सही Time Set कर लेना है कि हमे इतने बजे ही Upload करना है
तभी आपकी Video reels viral कर पाएगा और जैसे कि अगर आप सुबह में Video Upload कर ते हैं तो आपको सुबह में भी Video Post करना है
और ऐसा गलती बिल्कुल भी नही करना है कि एक दिन सुबह में Post कर दिया और दूसरा दिन शाम को Post कर दिया
क्योंकि ऐसा गलतियों के कारण से ही अधिकतर लोगो का Instagram पर 2000 followers नही बढ़ पाता है
तो यदि आप Instagram 2000 followers करना चाहते हैं तो आपको एक अच्छा सा Time Fix कर लेना है और उसी time पे रोजाना विडीयो अपलोड कर लेना है
इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता दूं कि यदि आप जानना चाहते हैं कि किस Time पर Post कर ने से अधिक Audience Active रहते है
तो आप सुबह में 9 AM से 11:45 AM के बीच वीडियो अपलोड कर सकते हैं
और यदि आप दोपहर में वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो आपको 1 PM से 3 PM के बीच वीडियो अपलोड कर सकते हैं
और शाम को अगर आप Post Upload कर ते हैं तो आप 5 PM से 6:30 PM तक Upload कर सकते हैं
इसके अलावा यदि आप रात के Time पे वीडियो अपलोड कर ते हैं तो आप 7:15 PM से 9:45 PM तक Upload कर सकते हैं
क्योंकि जब आप इस time पे Video डालेंगे तो ज्यादा Chance होता है आपकी Video Viral होने का।
और इस प्रकार से भी आप आसानी से Instagram पर 2000 followers बढ़ा सकते हैं
10. खुद की Voice/Music Add करके Reels डाले
इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स कैसे करें?
जब भी आप Instagram पर कोई reels Video बनाते हैं
तो ये जरुर नोटिस किए होंगे की ज्यादातर ऐसे Video पे ही Likes, Views बढ़े होते है जो अपनी Voice में या कही से Songs डाउनलोड करके अपनी रील video में लगाकर बनाए होते हैं
इसलिए हम आपको बता दें कि ये तरीका सबसे Best है अपनी Instagram 2000 followers को बढ़ाने के लिए।
तो अगर आप अपनी Video में खुद से Songs या अपनी आवाज़ में Reels Video बनाते है तो ऐसे Video Viral होने का ज्यादा Chance होता है
और जब आपकी वीडियो वायरल होने लगेंगे तो अपने आप ही आपकी Instagram Page Grow होने लग जायेंगे
इसके अलावा आप चाहे तो Mix Songs पर भी Reels बनाकर growth कर सकते हैं
यानि की अगर आपको एक Songs में दुसरे Music लगाकर अच्छे से New Version Song बनाना आ जाए
तो आप आसानी से अपनी Instagram Page को Grow कर सकते हैं
और ये ट्रिक्स सही में Working है इसलिए इस तरीके का Use जरूर करे
11. इंस्टाग्राम पे सबसे अलग पोस्ट डाले
इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स कैसे करें?
दोस्तो इंस्टाग्राम पर अगर आप सच में 2000 followers बढ़ाना चाहते हैं तो ये तरीका सबसे Best है
क्योंकि जब आप अपनी Instagram page पर कुछ हटके Post डालते हैं
यानि कि दुसरो से कुछ अलग Photo Video Upload करेंगे तो ऐसे Post को हर लोग देखना पसंद करते है
क्योंकि लोगो को हमेशा एक ही जैसा Photo Video देखना पसंद नही होता है
जब आपके Photo Video मे कुछ Unique होंगे तभी आपकी पोस्ट Viral हो पायेंगे और जब आपकी Post viral होने लगेंगे
तो खुद ही खुद आपकी Instagram Page Grow होने लगेंगे
इसलिए आपको भी अगर अपनी Instagram 2000 followers increase करना चाहते हैं तो आपको अपनी post को कुछ नया दिखाना होगा
ताकि लोगो का ध्यान आपकी Post पर पड़ सके जिससे कि आपकी Instagram page पर ओर भी Post grow हो जाए
और जब आपकी Instagram post पे लाखों करोड़ों Views आने लगेंगे तो अपने आप ही आपकी 2000 followers बढ़ जायेंगें
12. दूसरो की कॉन्टेंट को कॉपी करके ना डाले
इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स कैसे करें?
दोस्तो अब यहां पर ध्यान रखना है कि Instagram पर Follower बढ़ाने के लिए आप दुसरो की Video को Copy करके Upload ना करे
यानि कि दुसरो की Content को नही करना है तभी आपकी Instagram पे Follower बढ़ पायेंगे
क्योंकि जब आप दुसरो की content copy करेंगे तो इससे आपकी आईडी को कोई भी Follow नही करेगा
इसलिए आपको अपने से मेहनत करके Video बनाना है और Publish करना है तभी आपकी Follower बढ़ पायेंगे
13. इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा Story डाले
इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स बढ़ाने का ये भी तरीका सही है इसमें आपको बस अपनी New Post को Story पर लगाना है
यानि कि जब भी आप Instagram पर कोई Post डालेंगे तो आपको अपनी Post को Story में जरूर Mention करना है
इससे आपकी जितनी भी Viewers होंगे इसको भी पता चल जाएगा कि आपने अभी कौन सी Post Upload करे है
क्योंकि ज्यादातर लोग अपनी Instagram Open करते ही Story देखते है और जब audience आपकी Story पे Visit करेंगे
और लोगो आपकी Story अच्छी लगने लगेगा तो आपको ओर भी Post को देखने के लिए प्रोफाइल पे Visit करके आपको Follow कर लेते हैं
इसलिए ये भी एक बढ़िया तरीका है अपनी फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए
इसके अलावा आपको कोशिश करना है कि रोजाना कम से कम 1 Story ज़रूर Upload करे
ताकि Instagram Story के जरीए ही आपकी Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ने लग जाए
तो इसलिए आप इस तरीके से अपनी इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
14. अपने Audience के इंटरेस्ट को समझे
इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स कैसे करें?
अब यहां पर अपना Instagram Follower बढ़ाने के लिए आपको अपने Audience के Interest को समझना होगा
यानि कि Audience आपकी किस Type की Video देखना पसंद करते हैं और कैसी Video पे ज्यादा Views आ रहे है उसे समझना है
और आपको उसी Type की Video बनाकर Upload करना है इससे आपकी जितनी भी Audience होंगे वो आपकी id को Follow कर लेंगे
जिससे कि आपकी इससे भी Instagram पे 2000 followers बढ़ने का Chance हो जाता है
इसलिए आपको अपने Audience के हिसाब से ही Video Upload करे तभी आपकी Instagram पर follower बढ़ पायेंगे
15. अपने Viewers की Problem solve करने की कोशिश करे
दोस्तो इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स करने का ये तरीका सबसे शानदार है
इसमें आपको अपनी ऑडियंस को Problem का समाधान करना है
यानि कि आपको अपनी Viewers की Problem को Chats के through समाधान करना है
जिससे कि Audience को आपके ऊपर विश्वास हो जायेगा और आपको फॉलो करके रख लेंगे
ताकि Audience को आपकी New reels देखने को मिल जायेंगें
और इस प्रकार से आप आसानी से अपनी Instagram पर Follower Increase कर सकते हैं
16. इन्स्टाग्राम पर Collaboration करे
दोस्तो Collaboration करके भी आप अपनी Instagram पे 2000 फॉलोअर्स पा सकते हैं
और यदी आपके Instagram पे अच्छी खासी Views है तो ये तरीका आपके लिए बहुत ही काम आ सकता है
जैसा कि हम जानते हैं कि Instagram पर Collaboration क्या है
और अगर आपको नही पता है तो हम आपको बता दे कि Instagram पे Collaboration का अर्थ होता है
कि 2 Users अपनी Instagram की I’d पे एक दूसरे के Profile को Share करते है जिससे कि उसका 2000 followers आपके Profile को जान पाएंगे
और आपको 2000 followers आपकी Friends की Instagram I’d को जान पाते है जिससे कि दोनो को ही Instagram पर 2000 followers बढ़ने मदद मिलती है
तो Collaboration करके Instagram पर फॉलोअर्स बढाने के लिए आपको अपनी Instagram पर ऐसे व्यक्ति को search करना है
जिसका 2000 followers आपके 2000 followers के लगभग हो
यानि कि अगर आपकी इंस्टाग्राम पर 5k 2000 followers है तो आपको 5k के लगभग में जितने भी Users होंगे
उनसे Collaboration करके आप अपनी Instagram पे रियल तरीके से फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं
या इसके अलावा आप चाहे तो अपनी Friends की Instagram id को अपनी Story में डालकर
और आप अपनी Friends की Story में खुद की Instagram I’d को लगा सकते है
इससे आपकी Friends के पास जितने भी 2000 followers होंगे आपकी Instagram पर आने लगेंगे
और आपकी जितने भी 2000 followers होंगे वो आपकी फ्रेंड्स की Instagram I’d को जान पाएंगे
जिससे कि आपको Instagram पर Collaboration करके 2000 followers बढ़ने लग जायेंगे
और इस प्रकार से आप चाहे तो दूसरे किसी Other friends से Collaboration करके Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं
17. Instagram Live Streaming करे
इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स कैसे करें?
Guys। Instagram पर Live Streaming करके भी आप इंस्टाग्राम पे 2000 followers बढ़ा सकते हैं
क्योंकि Live Streaming के जरिए भी आप किसी की Help या I’d को Promote करते हैं तो इसके बदलें में भी बहुत से लोग आपकी I’d को Follow करने लगते हैं
इसलिए अगर आप भी Instagram पर 2000 followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको भी Live Streaming करना है
तो इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए आपको बस अपनी Instagram I’d open करना है
इसके बाद आपको Instagram Profile page के उपर Plus icon का ऑप्शन मिलता है उसपे क्लिक करके Live option मे चले जाना है
यहां से Live Streaming Open कर सकते हैं और फ़िर लोग इसके जरीए भी आपको Follow करने लगेंगे
और इस प्रकार से आप आसानी से Instagram पर Live करके 2000 followers बढ़ा सकते हैं
18. इंस्टाग्राम पर Post Boost करे
दोस्तो Instagram Boost से भी आप अपनी इंस्टाग्राम पर 2000 followers बढ़ा सकते हैं
क्योंकि ये Instagram पर एक New features आया है जिसमें आप अपने हिसाब से अपनी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा Audience/Viewers तक पहुंचा सकते हैं
इसलिए अगर आप Instagram पर Boost का उपयोग करना चाहते हैं
तो Instagram Post Boost कर ने लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open करना है
इसके बाद आपको यहां पर अपनी Profile में जाके कोई भी Post को Select कर लेना है
अब यहां पर आपको Boost Post का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
फिर यहां पर आपको Select a goal में Convertion Select कर के Next पर Click कर लेना है
और अब यहां पर आपको Select a audience का ऑप्शन मिलेगा
यहां पर आपको अपनी हिसाब से Audience पे Tick लगाकर Next पर Click कर लेना या
और इसके बाद आपको Location एवम् Age & Gender डाल देना है
जिसके बाद आपको Budget & Duration का ऑप्शन मिलेगा
इसमें आपको अपनी हिसाब से Budget डालना है Budget का Starting Rupees ₹80 से ₹40000 तक है
और Duration आप 1 दिन से 30 दिन तक Set कर सकते हैं या इसके भीतर भी
और जानकारी के लिए बता दूं कि जितना ज्यादा Budget Select करेंगे उतने ही ज्यादा Audience मिलेंगे
इसलिए अगर आपकी Budget कम है तो आप Duration की दिन बढ़ा सकते है
तो इसलिए आपको अपनी हिसाब से Budget & Duration Set कर लेना है
फिर इसके बाद आपको Next पर Click कर लेना है
जैसे ही Next पे क्लिक करेंगे तो आपको Review का icon मिलेगा इसमें आपको Payment Methods देकर Next पर Click कर लेना है
इसे भी पढ़े :-
जिसके बाद आपको Boost Post पर Click कर लेना है। अब आपकी Instagram पर Boost Post 24 घंटे के बाद स्टार्ट हो जायेगा
और इस तरीके से आप Boost Post करके Instagram reels viral कर सकते हैं
और जिससे कि आपकी post के जरीए भी Instagram पर रियल फॉलोअर्स से भी अधिक 2000 followers बढ़ जायेंगें
19. यहां पर पर गलत तरीका का Use ना करे
इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स कैसे करें?
दोस्तो कई लोग Instagram पर 2000 followers बढ़ाने के लिए गलत तरीका का इस्तेमाल करते है जिससे कि उनकी I’d Freeze या Block हो जाती है
इसलिए अगर आपको अपनी Instagram पर 2000 followers बढ़ाना चाहते है तो आपको अपनी वीडियो की Content Quality अच्छी रखनी है
और कोशिश करना है कि अपनी Post में Face Value दिखाना है तभी आपकी 2000 followers बढ़ सकता है
क्योंकि Face value दिखाने से लोगो को विश्वाश हो जाता है कि ये आपकी Original I’d है क्योंकि लोग हमेशा Original I’d को Follow करते हैं
इसके अलावा आपको अपनी वीडियो में कुछ हटके बताना है
यानी कि अगर आपकी वीडियो दुसरो से कुछ अलग होंगे तो लोग आपकी ओर भी वीडियो को दिखने के लिए आपकी id को follow कर लेंगे
जिससे कि आप आसानी से Instagram पर 2000 followers बढ़ा सकते हैं
20. दूसरे की इंस्टाग्राम आईडी को follow/Unfollow करे
Follow or Unfollow back के जरिए भी कई लोग अपनी 2000 followers बढ़ा लेते है
क्योंकि जब आप दुसरो की Id को Follow करेंगे तो फिर वहां से भी आपकी Follow back मिलेंगे
और ध्यान रखना है कि आपको अपनी Level के बराबर का ही आईडी को Follow करना है
यानी अगर आपकी Instagram पे 2k 2000 followers है तो आपको रियल फॉलोअर्स 2000 followers से नीचे और 2k 2000 followers के बराकर के ही आईडी को Follow करना है
तभी आपकी दूसरे व्यक्ति के तरफ से Follow Back मिलेंगे
और इस प्रकार से भी आप आसानी से Instagram पर रियल फॉलोअर्स 2000 followers बढ़ा सकते हैं
21. इंस्टाग्राम को सोशल मीडिया से जोड़े
Instagram Par Follower बढ़ाने के लिए आप Social Media Platform से जोड़कर Follower बढ़ा सकते है
यदि आप Social Media जैसे Facebook, Twitter, Telegram जैसे सोशल मीडिया ऐप का उपयोग करते है
और इस्पे आपकी अच्छी खासी Fan 2000 followers है तो आप आसानी से अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को वायरल कर सकते हैं
तो इसके लिए बस आपको अपनी Instagram को Facebook से जोड़ लेना है
इससे आपकी reels video Facebook पर भी Upload कर सकते हैं
जिससे कि आपकी Facebook, Twitter, Telegram जैसे app से भी fan 2000 followers आने लगेंगे
यानि आपकी Instagram reels Video पे कुछ Social Media के जरिए भी Views आने लगेंगे
इसलिए यदि आप अपने Instagram reels video को viral करना चाहते हैं
तो आपको अपनी पोस्ट को Social Media पे ज़रूर Share करना है
ताकि आपकी वीडियो जल्दी से जल्दी Viral हो सके और जब आपकी वीडियो वायरल हो जायेंगे
तो खुद ही खुद आपकी वीडियो पे लाखो करोड़ो Views, Likes आने लगेंगे
Read more :-
इसके अलावा यदि आप Instagram को Facebook से Connect करना चाहते हैं
ताकि आपकी फेसबुक के जरिए भी आपकी Reels video देखने के लिए Audience आए
तो Instagram को फेसबुक से Connect कर ने के लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram open करना है
इसके बाद आपको अपनी Profile में जाके 3 Line पे क्लिक कर लेना है
यहां से Settings Option पे Click कर के Account Icon पर Click कर लेना है
फिर जैसे ही Account option पे क्लिक करेंगे तो आपको Sharing to other app का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
फिर यहां पर आपको कई Social media App मिल जाएंगे
जैसे:- Facebook, Twitter, Whatsapp, Tumblr, Ameba, Ok.ru etc.
इन सोशल मीडिया ऐप में से जिन से भी इंस्टाग्राम को Connect करना है उस सोशल मीडिया को Select कर लेना है
जैसे कि हमने Instagram को फेसबुक से Connect करना है
तो Sharing to other app के अंदर में फेसबुक का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद Facebook id choose कर के Continue पे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपकी Instagram id फेसबुक से Connect हो जायेगा
अब इसके बाद Instagram पे जो भी Post डालेंगे या कोई Story लगाएंगे तो खुद ही खुद फेसबुक में शेयर हो जायेगा
जिससे कि आपको फेसबुक के जरिए भी Audience/ Views आने लगेंगे
और इस प्रकार से आप आसानी से अपनी Instagram 2000 followers बढ़ा सकते हैं
22. अपनी इंस्टाग्राम Post की Content पे ध्यान दे
ये भी तरीका से इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स पा सकते हैं
इसमें आपको ध्यान रखना है कि आपको अपनी खुद की Original Content Post अपलोड करना है ना कि दुसरो की Video को अपनी I’d पे डालना है
और हां, आपको सबसे खास ध्यान रखना है कि आपको अपनी Instagram Profile picture को साफ़ लगाना है
और आपकी Profile picture की Quality अच्छी होने चाहिएं इसका भी ध्यान में रखकर ही Post करनी है ताकि लोगो को आपकी I’d को दूर से देखने में ही अच्छा लग सके।
इसके अलावा आपको अपने से बनाई हुई Video को ही Upload करना है तभी आप Instagram पर रियल फॉलोअर्स पा सकते है
23. हर पोस्ट की Comment जवाब दे
इसके अलावा आपको जितने भी लोग Comment करते हैं उसके कॉमेंट का जवाब जरुर दे
इससे आपकी फॉलोअर इंक्रीज होने का काफी चांस बढ़ जाता है
इसलिए आपको जितनी भी लोग Comment करते हैं उसके जवाब जरुर देना है
तभी आपकी Instagram पर follower बढ़ पायेंगे
इसके अलावा अब हम आपको कुछ Advanced तरीके से instagram par 2000 followers जल्दी से complete करने के कुछ Tips and trick बता रहा हूं
तो इसलिए Instagram पर 10,000 followers बढ़ाने के लिए, आप निचे में दिए गए tips का इस्तेमाल कर सकते हैं
2000 फॉलोअर्स करने के टिप्स :
इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स कैसे करें?
Engaging Content:
देने के लिए, अपने audience दिलचस्पी पैदा करने वाली, कुशलता से भरे हुए और रोचक content को share करे, फोटो, video, captions और stories पर ध्यान दे कम से कम एक post रोजाना Share करे और अपने ऑडियंस के साथ interact करे
Relevant aur popular hashtags ko apne posts mein istemal karein. Isse aapke posts aur profile ko un logon tak pahunchane mein madad milegi jo woh hashtags search kar rahe hain.
Regular posting schedule बनाए:
Regular posting karne se aap apne 2000 followers ki expectations ko poora kar sakte hain aur apne content ko consistent rakhein. Aap apne audience ke samay par active hone ke liye Instagram Insights ka istemal kar sakte hain.
अपने audience के साथ interact करे:
Apne 2000 followers ke comments, DMs aur mentions ka jawab dena na bhulein. Unke saath interact karne se aap unki dilchaspi ko badha sakte hain aur apne 2000 followers base ko grow karne mein madad milegi
Collaborations करे :
Dusre popular Instagram users ya influencers ke saath collaborations karke aap apne reach ko badha sakte hain. Ek dusre ke 2000 followers ke samne exposure milne se aapke 2000 followers base mein vridhhi ho sakti hai.
Instagram Live और IGTV का Use करे :
Live videos aur longer format content (IGTV) ko share karke apne audience ke saath ek aur tarah se engage ho sakte hain. Aap apne 2000 followers se live sessions aur Q&A sessions kar sakte hain, jisse unka participation aur engagement badhega.
Instagram Stories का इस्तेमाल करे:
Stories aapko apne audience ke saath ek vyaktigat tarike se connect karne aur apne dincharya ko dikhane ka avsar dete hain. Polls, questions, quizzes aur interactive stickers ka istemal karke apne 2000 followers ke saath engagement badhayein.
Instagram contests और giveaways organize करे :
Contest aur giveaways ke jariye aap apne 2000 followers ko encourage kar sakte hain aur unko badhava de sakte hain. Isse aapke 2000 followers base mein teji se vridhhi ho sakti hai.
Cross-promotion करे:
Apne Instagram profile ka promotion dusre social media platforms jaise ki Facebook, Twitter, YouTube par karein. Isse aap apne existing audience se Instagram par connect kar sakte hain aur unko follow karne ke liye prerit kar sakte hain.
Influencer Marketing और paid promotions का इस्तेमाल करे:
Agar aap budget ke saath taiyar hain, toh popular influencers ya Instagram advertising ke madhyam se apne profile ka promotion kar sakte hain. Isse aap apne target audience tak pahunch sakte hain aur 2000 followers base ko tezi se badha sakte hain.
App से FREE इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए
दोस्तो वैसे तो Instagram पर Free में Followers बढ़ाने का हजारों Apps है
पर हम आपको ऐसे एक App बताने वाला हूं जिससे कि आप अपनी Instagram पर आसानी से Free Followers बढ़ा सकते हैं
Followers Plus App
दोस्तो FREE में इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा और बढ़िया App यही है इससे आप आसानी से अपना इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स complete कर सकते हैं
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Play Store में जाना है
और यहां से एक App Install कर लेना है – Followers Plus App
और फ़िर इस App को Download करने के बाद Open कर लेना है
अब यहां पर आपको अपना Instagram I’d Add करना है
यानि कि जिस Instagram Account पर Followers बढ़ाना चाहते हैं उस Instagram I’d को जोड़ लेना है
Instagram I’d को जोड़ने के लिए Followers Plus App खोलेंगे
तो आपको उपर में ही Add account first का ऑप्शन मिल जाता है उसपे क्लिक करके अपना Instagram I’d को जोड़ लेना है
जिसके बाद आपको नीचे में Followers और Golden Followers का ऑप्शन मिलेगा तो आपको Golden Followers पे क्लिक कर लेना है
और यहां पर आपको कितना गुना Followers बढ़ाना चाहते हैं उसके हिसाब से Coins की जरूरत पड़ती है तो अगर आपके पास 3000 Coins है तो आपको x30 गुना Followers बढ़ पायेंगे
यानि कि अगर आपके Instagram पर फिलहाल 500 Followers है तो आपको 500×30 =15000 Followers तक बढ़ जायेंगे
तो यहां पर बात आती है कि Instagram Instagram Followers बढ़ाने के लिए Coins की जरूरत पड़ेगी
तो Coins को बढ़ाने के लिए आपको इसी App को Open करके Coins Icon में जाना है
फिर यहां पर बहुत से ग्रीम Coins मिल जाएंगे
यहां से आप Coins बढ़ाकर अपना Followers को 50k से भी अधिक Followers बढ़ा सकते हैं
Good deal Followers IG App
दोस्तो ये भी तरीका बिलकुल सही है इससे भी आप FREE इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स कर सकते हैं
तो इसके लिए आपको अपनी chrome Browser से Good deal Followers IG app को Download कर लेना है
इसके बाद आप यहां से Free & Paid के जरिए Instagram पे followers बढ़ा सकते हैं
तो Free में इंस्टाग्राम पे फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको अपनी इस App को Open करना है
अब यहां पर आपको जितना Coins होंगे उतनी Followers बढ़ा सकते हैं
और यदि फॉलोअर्स बढाने के लिए आपके पास बहुत कम Coins है
तो आपको Gift Icon में जाके free coins ऑप्शन शो होगा उसपे क्लिक करके अपना Coins को बढ़ा सकते हैं
और क्योंकि जितना ज्यादा Coins होंगे उतनी ही ज्यादा Followers को बढ़ा सकते हैं
और इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम पे फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं
Followers App
दोस्तो ये भी App से आप अपने इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स कर सकते हैं
तो इसके लिए बस आपको सबसे पहले अपना Playstore में जाके एक App Install कर लेना है – Followers Likes : Instant Boost
इसके बाद जैसे ही इस Application को खोलेंगे तो आपको एक Box type का Show होगा
उसमे आपको अपना Instagram का Username डालकर Continue पे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको 3 Cards मिलेंगे तीनो पर जीतने अंक आए होंगे उसके बाद आपको Continue पे क्लिक कर लेना है
अब इससे आपकी Instagram profile जितने अंक आए होंगे 24 घंटे के भीतर में उतने Viewers के पास आपकी I’d Share हो जायेगा
जिससे कि आपकी followers खुद ही खुद बढ़ने लगेंगे और इस प्रकार से आप App के जरिए भी Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं
Websites के जरिए : FREE इंस्टाग्राम 2000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए
दोस्तो FREE में इंस्टाग्राम पर 2000 करने के लिए आप कुछ Geniune Website की Help से भी इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स बढ़ा सकते है
इसलिए हम आपको ऐसे 3 Website बताऊंगा जिन से कि आप इन तीनो में से कोई भी एक Website की सहायता से Instagram पर जल्दी से जल्दी फॉलोअर्स पा सकते हैं
Insta Followers website
FREE इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स करने के लिए सबसे Best Website में से ये भी वेबसाईट बढ़िया है ( Insta Followers Website )
तो इसके लिए भी आपको सबसे पहले अपने Google Chrome Browser में जाना है
और यहां पर InstaFollowers लिखकर सर्च कर लेना है
जिसके बाद सबसे पहले वाला वेबसाईट पे क्लिक करके अपना Instagram का Username डाल देना है
और ध्यान रखना है कि आपको अपना Username वही डालना है जिसपे आप 2000 फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं
फिर यहां पर Instagram की Username डालने के बाद आपको Get free followers का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपकी इंस्टाग्राम की Followers अचानक से बढ़ने लगेंगे
इसके अलावा यदि आप Buy Instagram followers के जरिए इंस्टाग्राम पे फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बस Buy Instagram followers पे क्लिक कर लेना है
और यहां से आप जितना Followers की Quantity लेंगे उतने ही पैसे लगेंगे ( बस इस वेबसाईट पे यही फायदा है कि आप जितना Followers बढ़ाएंगे उससे भी अधिक खुद ही खुद बढ़ने लगेंगे )
जैसे कि हमे 10000 Followers बढ़ाना है तो हमे अपना Username और Quantity डालकर Buy Now पर Click कर लेना है
जिसके बाद आपकी Instagram पर 2 – 8 घंटे के अंदर ही Followers बढ़ने लगेंगे
और इस प्रकार से आप आसानी से इंस्टाग्राम पर जल्दी से जल्दी followers बढ़ा सकते हैं
Mr.insta Website
FREE इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ये भी Website ( Mr. Insta ) का उपयोग कर सकते हैं
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Chrome Browser Open करना है
इसके बाद आपको Search करना है – Free followers mr.insta
फिर इसके बाद आपको पहला वाला वेबसाईट पर Click कर लेना है
जिसके बाद आपको 2 Option मिलेंगे – Get free Instagram Followers, Buy Instagram Followers
तो अगर आपको पैसे देकर Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो दूसरे वाले ऑप्शन पे क्लिक कर लेना है
और अगर आप Free Instagram पर Followers बढ़ाना चाहते हैं तो पहला वाला ऑप्शन पे क्लिक कर लेना है
जैसे ही पहला Option पे क्लिक करेंगे तो Account Create करने के लिए आपको एक Type का Box का मिलेगा
उसमें आपको अपना Email I’d डालना है और Continue पे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको यहां पर अपना नाम और पासवर्ड बनाकर Next पे क्लिक कर लेना है
फिर आपने जो भी Email I’d डाले होंगे उसपे एक OTP जायेगा उसे डालकर Account Verify कर लेना है
अब आपको यहां पर अपना Age, Gender और Country Select करके Next पे Click कर लेना है
और अब आपको अपना 4-5 catogary Select कर लेना है इसके बाद आपको अपना Instagram का Username डालने का एक Box type का मिलेगा
इसमें आपको अपना Instagram का Username/Password डाल देना है
( यहां पर ध्यान रखना है कि आपको अपना Instagram का वही Username डालना है जिसपे आप free Followers बढ़ाना चाहते हैं )
Read more :-
Instagram par kitne followers par paise milte hai
तो Username डालने के बाद आपको Followers का Icon मिलेगा उसपे क्लिक करके यहां से अपना हिसाब से जीतने चाहे उतने Followers Select कर लेना है
जिसके बाद आपको कुछ देर wait करने के बाद अपनी Instagram I’d में Open करके Check कर सकते हैं की Instagram पर Free Followers बढ़े हुए होंगे और Autometically Likes, Views बढ़ जायेंगे
और इस प्रकार से आप आसानी से Instagram Par Free Followers बढ़ा सकते हैं
Followeran Website –
इसके अलावा आप Followeran Website के जरिए भी इंस्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स कर सकते हैं
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Chrome Browser में जाना है और Search करना है – Followeran
अब यहां पर सबसे पहले वाला वेबसाईट पे Click कर लेना है
जैसे ही इस वेबसाईट को ओपन करेंगे तो आपको नीचे में एक Box type का मिलेगा जिसमे आपको अपना Instagram का Username डालकर Submit कर देना है
जिसके बाद आपकी Instagram पर खुद ही खुद फॉलोअर्स बढ़ने लगेंगे
इसके अलावा अगर आप कुछ रूपये देकर Followers Purchase करना चाहते हैं तो आपको यहां पर ही एक Option मिल जाता है – Buy Instagram Followers का
तो आप जैसे ही इसपर Click करेंगे तो आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ना start हो जायेगा
इसके अलावा यदि आप Paid के जरिए Instagram पर Followers बढ़ाना चाहते हैं
तो इसी Website के page पर आपको Buy Instagram followers का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको यहां पर Followers बढ़ाने के लिए Buy करना होगा
तो यहां पर हम आपको जानकारी के लिए बता दे कि आप जितना ज्यादा Followers बढ़ाना चाहते हैं उतना पैसा Paid करना होगा यानी Quantity के हिसाब से पैसे देने होगें
जैसे कि हमे अपने इंस्टाग्राम पे 10000 Quantity तक फॉलोअर्स चाहिए तो हमे 10000 फॉलोअर्स वाली Purchase करना है
और 10000 Quantity Followers Purchase के लिए आपको $0.686 Paid करना होगा यानि कि Indian Rupees में कम से कम 50 से 60 रूपये Paid करना है
तो बस इसके लिए आपको 10000 Followers के लिए Purchse पे क्लिक करके अपना Instagram का Username डालकर Submit Order पे Click कर लेना है
जिसके बाद आपके इंस्टाग्राम पर अपने आप ही धीरे धीरे फॉलोअर्स बढ़ने चले जायेंगे और ऐसे ही करते करते आपके इन्स्टाग्राम पर 2000 फॉलोअर्स Complete हो जायेंगे
इसके अलावा अब हम आपको ऐसे 20+ तरीका बताने वाला हूं जिससे आप अपनी Instagram par 2000 followers बढ़ा सकते है
तो इस प्रकार से आप भी अपने Instagram par 2000 followers आसानी से बढ़ा सकते हैं
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और ये जानकारी को अपने दोस्तो को भी share करे ताकि उन लोगो को भी अपनी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने में दिक्कत न हो
और यदि इससे संबंधित कोई भी प्रॉब्लम होता है हमे कॉमेंट में जरुर बताए