Instagram पर Private Account कैसे बनाए ? Instagram पे Privacy कैसे लगाए
इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट कैसे डालें? दोस्तो अगर आप भी Instagram पर अपने Account को private करना चाहते है तो कैसे कर सकते हैं वही हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं
जिससे आप 1 मिनट मे Instagram पर Private Account बना सकते है
इसके अलावा हम ये भी जानेंगे कि Instagram पर Private Account करने के क्या क्या फायदे और नुकसान है
तो चलिए हम इसके लिए यहां पर विस्तार से समझते हैं
इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट कैसे डालें?
Instagram I’d को Private बनाने के लिए हम यहां पर कुछ Steps को Follow करके जानेंगे
Step 1 :- Instagram Open करे
सबसे पहले आपको अपने Instagram App ओपन कर लेना है
Step 2 :- Profile मे जाके 3 line पर Click करे
इसके बाद आपको अपने Profile में जाके 3 line पर Click कर लेना है
Step 3 :- Settings मे जाए
अब आपको सबसे उपर मे Settings का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 4 :- Privacy Option पर Click करे
Settings में आने के बाद आपको Privacy का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 5 :- Private Account ON कर ले
जैसे ही Privacy में जायेंगें तो आपको सबसे उपर मे ही Private Account OFF दिखेगा उसको सिर्फ ON कर देना है
फिर इसके बाद आपकी Instagram I’d Private बन जायेगा
और इस तरह से आप भी 1 मिनट मे अपना Instagram account को Private कर सकते है
Instagram पर Private Account करने के फायदे ?
Instagram पर अपने Id को Private करने के ऐसे तो कई फायदे होते है
लेकिन सबसे ज्यादा फायदा होता है कि इससे आपकी जितनी भी Photo/Video कोई भी नही देख पायेंगे
और आपके Instagram पर जीतने भी Following, Followers होंगे आपके अलावा कोई दूसरे लोग नही देख पायेंगे
इसके अलावा जब भी आप इंस्टाग्राम पर कोई Story डालते हैं तो ये सिर्फ़ आपके Followers ही देख पाते हैं उसके अलावा कोई भी नही देख पायेंगे
इसलिए बहुत से लोग अपने Instagram I’d को Private कर लेते है
और इसी के कारण ही बहुत से लोग अपने Instagram Account को Private कर देते है
Instagram पर Private Account करने के नुकसान ?
जब भी आप Instagram I’d को Private कर लेते है तो इससे आपको बहुत Problem भी होते है
जैसे कि अगर आप Instagram पर अपने Id को Private कर देते है तो इससे सबसे बड़ी नुकसान ये होता है कि आपकी Id कभी भी Grow नही होता है
यानि आप Instagram I’d को Private कर लेने से कभी भी Instagram पर Famous नही हो पायेंगे
और आपकी जितनी भी photo/Video होंगे उसपे ज्यादा Likes,Views नही आ पायेंगे
इसके अलावा यदि आप Instagram पर अपने Account को Professional Account/, Business Account बनाए हुए है
तो कभी भी आप आप अपने इंस्टाग्राम पर Business एकाउंट को Private नही बना सकते है
इसे भी पढ़े :- Instagram Business Account को Private कैसे करें ?
इसलिए जब भी आप Instagram पर अपने Id को Private बनाते हैं तब इन सभी नुकसान के बारे एक बार जरूर सोचे।
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको Instagram I’d को private करने के फायदे और नुकसान अच्छे से समझ गए होंगे।
और यदि इससे जुड़ी कोई भी Problem हो हमे Comment में पूछना न भूलें।