इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड कैसे करें? 2023 New tricks से जाने
इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड कैसे करें? दोस्तो अगर आप भी Instagram par post hide करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते है
वही हम इस Post में बताने वाले है जिसकी सहायता से आप चुटकियों में अपनी Photo, Video को Hide कर सकते है
तो इसके लिए आपको इस Post को शुरू से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड कैसे करें?
दोस्तो बहुत से लोग Instagram पर अपने Post को छुपाना चाहते हैं
ताकि उनके Post को कोई देख ना पाए
और बहुत से लोग सोचते हैं कि Instagram पर Post की हुई Photo/Video को सिर्फ सिर्फ Delete कर सकते है पर Hide नही कर सकते है
तो हम आपको बता दें कि आप दूसरे App की जैसे Instagram पर भी अपने Post को Hide कर सकते है

और इंस्टाग्राम Post Hide करने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगै
Step 1 :- Instagram Open करे
सबसे पहले आपको अपने Instagram App Open कर लेना है
Step 2 :- Profile Icon में जाए
इसके बाद आपको अपने Profile Icon पर Click कर लेना है
Step 3 :- अपना Post Select करे
अब यहां से जो भी Post को Hide करना चाहते हैं यानि आप यहां से बिना Delete किए Photo/Video को Hide करना चाहते हैं उस Post Select कर लेना है
Step 4 :- 3 Dot पर Click करे
फिर आपने जो भी Post Select किए होंगे उसके ऊपर में 3 Dot का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 5 :- Archive पर Click कर ले
यहां पर आपको Archive का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
और आप चाहें तो अगर आप कोई Post की Like हाईड करना चाहते हैं तो नीचे में hide like count का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
Step 6 :- अब आपका Post Hide हो जाएगा
जैसे ही Archive पर Click करेंगे तो आपका Post Hide हो जाएगा
तो इस तरीके से आप भी बहुत ही आसानी से कोई भी Post को Hide कर सकते है
Instagram per archive post kaise dekhe ?
यदि आप आप चाहते हैं कि जो भी Post को Hide किए है वो वापस से अपने Instagram Account पर Post करना चाहे
यानि अगर आपको कभी मन बन जाय की Hide की हुई Post को दुबारा से Post करना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram Open कर लेना है
इसके बाद आपको अपने Profile में 3 Line पर Click कर लेना है
अब यहां पर आपको Archive का ऑप्शन Show होगा उस पर Click कर लेना है
फिर आपको यहां पर आपने जितने भी Post को Hide किए होंगे वो सारी मिल जायेंगे
और आपको सिर्फ उस Post पर Click करके 3 Dot पर Click करके Share a profile पर Click कर देना है
और यहां से आपका archive post फिर से Show हो जाएगा
Instagram पर Delete की हुई Post वापस कैसे लाए ?
अगर आप Instagram पर गलती से कोई Post को delete कर चुके हैं या अपने मन से कोई Video को Delete कर चुके हैं
और आप उस Video/Photo को Recover करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram App Open कर लेना है
इसके बाद आपको अपने Profile में जाके 3 Dot पर Click कर लेना है
अब यहां पे Your Activity का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
फिर यहां पर आपको नीचे में Recently Deleted का ऑप्शन मिल जायेगा
जैसे ही उसपे Click करेंगे तो आपको यहां पर सभी Delete की हुई Post मिल जायेंगे
और यहां से आप आसानी से डिलीट की हुई Reels Video, Photo को देख सकते है
और यदि आप Delete की हुई Post को Recovery करना चाहते हैं
तो आपको यहां से जो भी Photo, Video को वापस लाना चाहते हैं तो उसपे Click करके उपर में 3 Dot का ऑप्शन मिल जायेगा
फिर यहां पर आपको Restore का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click करके Delete की हुई Post को Recovery कर सकते है
इस प्रकार से आप भी अपना Delete की हुई Photo, Video को वापस ला सकते है
इसे भी जाने :- 👇
इंस्टाग्राम Chat Hide कैसे करे। How to hide chat in instagram
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड कैसे करें? अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी प्रोब्लम हो हमे Comment में बताना ना भूले।