Instagram (इंस्टाग्राम)

इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड कैसे करें? बिना Delete किए

इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड कैसे करें? दोस्तो Instagram पर अगर आप अपनी Post सिर्फ Hide करना चाहते हैं यानि कि बिना Delete किए अपनी इंस्टाग्राम की पोस्ट को दूसरे को नही दिखाना है और आप चाहते है कि वो पोस्ट सिर्फ Hide हो जाए तो कैसे कर सकते हैं

तो अगर आप भी अपना Instagram पर Post Hide करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते है

वही हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं जिसकी Help से आप चुटकियों में Instagram पर अपना कोई भी Post Hide कर सकते है

इसके अलावा हम इस पोस्ट में ये भी जानेंगे कि कैसे इंस्टाग्राम पर अपना Like & Views, Followers या Following छुपा सकते हैं –  इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड कैसे करें?

तो इसके लिए सिर्फ आप इस Post को शुरू से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड कैसे करें?

इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड कैसे करें?
इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड कैसे करें?

अगर आप अपने Instagram Post को Hide करना चाहते हैं

यानि आप Instagram पर अपना कोई Photo या Video को अपने दोस्तो को अन्य लोगो से छुपाना चाहते हैं

तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps को Follow करके अच्छे से जानेंगे कैसे Post Hide कर पाएंगे

Step 1 :- Instagram Open करे

सबसे पहले आपको अपने Instagram App Open कर लेना है 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड कैसे करें?

Step 2 :- अपना Profile में जाए

इसके बाद आपको अपने Profile में जाना है  

Step 3 :- कोई भी Post Select करे

यहां से आप जो भी Post ( Photo/Video) है उसे Hide करना चाहते हैं तो सबसे पहले उस Post में Click करके चले जाना है 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड कैसे करें?

Step 4 :- post के ऊपर 3 Dot पर Click करे

Post में जाने कै बाद आपको उपर में 3 Dot का ऑप्शन दिखेगा उसपे Click कर लेना है

Step 5 :- Archive पे Click कर ले

अब यहां पर आपको Archive का Option Show हो होगा उस पर Click कर है 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड कैसे करें?

Step 6 :- इसके बाद Post Hide हो जाएगा

जैसे ही Archive पे Click करेंगे आपकी Profile से वो फोटो बिना Delete किए ही Hide हो जाएगा 

और इस तरीके से आप भी 1 मिनट में अपना Instagram पर Post hide कर सकते है।

Instagram Post Unhide कैसे करे ?

यदि आप Instagram में कोई Post hide किए होंगे और आप उस Post को फिर से लाना चाहते हैं

यानि Instagram पे Hide की हुई Post को Unhide करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram Open करके Profile में जाना है

अब यहां पर आपको उपर में 3 Line पे Click करके Archive Option में चले जाना है 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड कैसे करें?

फिर इसके बाद यहां से जो भी Hide की हुई Photo को अपने I’d पे दिखाना चाहते हैं

तो इसके लिए सबसे पहले अपने उस Post को Select करके 3 Dot पर Click कर लेना है

और यहां पर Show on profile का Option दिखेगा उसपे Click कर लेना है

जैसे ही Show on profile पर Click करेंगे तो आपकी hide की हुई Post Unhide कर सकते है

Instagram पर Likes Hide कैसे करे ?

यदि आप इंस्टाग्राम पर Likes Post को Hide करना चाहते हैं

तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps को Follow करके जानते हैं

Step 1 :- Open Instagram

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram profile में जाके 3 Line पर Click कर लेना है

Step 2 :- Click On Settings Option

इसके बाद आपको Settings का Option मिलेगा उसपे Click कर लेना है

Step 3 :- Go on Privacy Option

अब यहां पर आपको Privacy का Option मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है

Step 4 :- Click On Posts

Privacy में जाने के बाद आपकों Posts का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है

Step 5 :- Click ON – Hide Like & Views Counts

जैसे ही Posts में Click करेंगे तो आपको Hide Like &Views Counts के सामने OFF दिखेगा उसे सिर्फ ON कर देना है

फिर इसके बाद Instagram पर आपकी Likes Hide हो जाएगा

इंस्टाग्राम पर पोस्ट हाइड कैसे करें?

Instagram Views कैसे Hide करे

दोस्तो अगर आप Instagram पे Views Hide करना चाहते हैं तो आप उपर में बताई गई Steps के अनुसार Views Hide कर सकते है

जैसे कि Instagram Open करके अपने Profile के उपर 3 Line पर Click करके Settings में चले जाना है

इसके बाद आपको privacy Option पर Click करके Posts में आ जाना है

फिर इसके Hide Like & View Counts को ON कर देना है

अब इसके बाद आपकी Instagram की Views Hide हो जाएगा

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से Instagram पर Like & View Hide कर सकते है

Instagram Following List Hide कैसे करे ?

Friends! अगर आप अपना Following List Hide करना चाहते हैं

तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि Instagram में अभी तक ऐसी कोई भी Settings नही है

जिससे आप अपना Instagram Followings या Followers छुपा सके। 

और अगर आपको कोई ऐसी गलती Information बताता है जिससे आप इस्तेमाल करके इंस्टा Followings or Followers Hide कर सकते है 

तो समझ लीजिए वो आपको जूठी Tricks बता रहा है 

इसलिए आपको ऐसे बातो पर ध्यान नही देना है और Instagram Followers or following hide करने के लिए ऐसे कोई भी गलत Apps या Website का Help नही लेना है 

“ Read More Article ”

Instagram पर Last Seen Hide कैसे करे ? 

तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा Instagram Hide से Related जितनी भी जानकारी है वो आपको समझ में आ गई होंगी 

और फिर भी अगर इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूले।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: