इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता हैं ? जाने कितने फॉलोवर्स, लाइक्स पर पैसे मिलते हैं
इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता हैं ? दोस्तो अगर आप जानना चाहते हैं कि Instagram पैसे कब देता हैं या instagram se paise कमाना चाहते हैं तो कैसे कमा सकते हैं
वही हम इस Post में बताने वाले हैं जिसकी Help से आप आसानी से instagram se पैसे कमाना जान पाएंगे
और आप भी instagram Use करके अच्छी खासी Income कर पाएंगे
तो इसके लिए बस इस पोस्ट को शुरु से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Instagram से पैसे कमाने से पहले हम जानेंगे कि इंस्टाग्राम वाले हमे पैसे कब देता है
इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता हैं?
इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता हैं? दोस्तो जानकारी के लिए बता दूं कि Instagram वाले कभी भी पैसे नही देता है पर ऐसे कई तरीके है जिससे Instagram से पैसे मिल सकते हैं
जैसे कि पहला तरीका है कि जब आपके instagram पर ज्यादा Followers हो जायेंगे
तो आपसे कई लोग अपनी Ads या Promotion करवाने के बदले पैसे देते हैं
इसके अलावा instagram अकाउंट पर जब आप किसी की सामान को बेचते हैं तो तब इसके बदले में आपको instagram से लाखो रुपए मिलते हैं
दूसरा तरीका है कि Instagram पर Video Viral हो जाते हैं तो तब Instagram पैसे देते हैं
यानि इंस्टाग्राम पर जब आपकी कोई Video Viral हो जाते हैं तो बड़ी बड़ी Company वाले अपनी Brand को Promote करवाने के लिए आपसे संपर्क करेंगे
और जब आप उन कंपनियों का Brand को Promotion कर लेते हैं
तो तब इन सभी कम्पनी के तरफ आपको लाखो करोड़ो रुपया मिल जाते हैं
इसके लिए आपको उनकी Brand से जुड़ी Video बनाना होता है या कई लोग अपनी Brand की Link अपने Video में Paste करना होता है
और जब कोई व्यक्ति उन Brand से कोई सामान खरीदेंगे तो आपको 1 brand पर कम से कम 2-3% मिलते हैं
इस प्रकार से आप Instagram पैसे देते हैं सकते हैं
और शाब्दिक अर्थ में बताए तो जब Instagram पर ज्यादा Followers होंगे तब Instagram पैसे देते हैं
instagram se paise kaise kamaye ?
दोस्तो आप Instagram Use करते हैं पर instagram se paise कमाने के बारे में नही जानते हैं
तो हम आपको बता दें कि Instagram पर ऐसे बहुत सारे तरीके है जिसमे हम आपको सबसे आसान 4 तरीके बताने वाले हैं
और अगर आप इन सभी तरीकों को अच्छे से Follow करते हैं
तो 100% Gurrented है कि वकेई में आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना सिख जायेगें
और आप भी दुसरो लोगो के जैसे घर बैठें इंस्टाग्राम से पैसे कमा पायेंगे
1. Followers Increase करके
Instagram पर ये तरीका पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है
क्योंकि इसमें आपके पास अधिक Followers की जरूरत होती है
और अगर आपके ज्यादा फॉलोवर्स नही है तो हम आपको बता दें instagram पर Followers बढ़ाने के लिए सबसे आपको रोजाना Video Upload करना है
और Video की Quality पर ध्यान देना है ताकि लोगो को आपकी Video पसंद आए
जब आपकी Video लोगो को भाने लगेंगे तो खुद ही लोग आपको Instagram पर Follow करने लगेगें
और इससे भी आपकी Followers Increase होने का Chance बढ़ जाता हैं
इसके अलावा आपको Content Quality पर भी ज्यादा Focus करना है यानि आपको ऐसा Video Post करना है
जो instagram पर कोई भी लोग अभी तक देखा न हो। क्योंकि जब आप सबसे हटके video बनायेगे तो आपकी Video बहुत जल्दी Viral हो सकता है
और एक बार जब कोई Video Viral हो जायेंगे तो अपनेआप ही आपकी Followers Increase होने लगेंगे
जब आपके ज्यादा लाखो मिलियनों में Followers हो जायेंगे तो आपको कई सारे पैसे Offer मिलने लगते हैं
इस तरह से आप आसानी से इन तरीके से पैसे Earn कर सकते हैं
2. Brand Ambassador बनकर
Instagram से पैसे कमाने का ये भी एक तरीका है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं
तो इसके लिए आपको Brand Ambassador बनना होता है
और जानकारी के लिए बता दूं कि Brand Ambassador उसे कहते हैं
जो किसी Brand के Product को लोगों के सामने अच्छे तरीके उसे उस प्रोडक्ट के बारे में बताता है उसे ही Brand Ambassador कहते हैं
और जो लोग brand ambassador बनना चाहते हैं
तो उन्हें जिस कंपनी की Brand के Product के बारे में बताना होता है उन्हे उस Product के बारे में पूरी जानकारी पता होना चाहिए
तो अगर आप भी Brand Ambassador बनना चाहते हैं तो आपके Instagram पर अच्छे खासे Followers होना अत्यन्त जरुरी है
क्योंकि जितना Followers होंगे आपको उतने ही फायदे होने वाले हैं और आपको इसी के हिसाब से पैसे मिलेंगे
और यदि आपके पास ज्यादा Followers नही है तब भी Brand Ambassador बनाकर पैसे कमा सकते हैं
बस इसके लिए आपको ऐसी Video बनाकार Upload करना है जो आप किसी Product के बारे में अच्छे से बता सके।
क्योंकि जब आप इस तरह के Video Post करेंगे तो आपको बड़े बड़े कंपनी वाले आपसे संपर्क करेंगे
और जब आप उन कंपनी के लिए Brand Ambassador बनने के मान जाते हैं
तो इसके बदले में उन कंपनियों के तरफ से आपको लाखो रुपए तक मिल सकते है
और आप इस तरीके से भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं
3. Affiliate Marketing के जरीए
अगर आप Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको कुछ Selling कंपनियों को join करना होगा
यानि आपको Amazon।associate, Flipkart, Meesho जैसे कंपनियों के साथ Join होना होगा
जिससे कि आप Instagram पर affiliate links डालकर sales के Basis पर पैसे कमा सकें
इन कंपनियों में join होने के लिए आपको अपने Google Chrome में जाके इनमे से कोई भी Join कर सकते हैं
चाहे आप Amazon की Website में जाके Search कर लेना है – Company + Affiliate Program
इसके बाद अपना Register करके Join हो जाना है फिर आपको अपनी Join link को Copy करके अपनी Instagram Account की Profile में डाल लेना है
जिससे कि जैसे ही लोग इन Link पर Click करके Amazon Associate को Open करेंगे
और फिर यहां से कोई Product को खरीदेंगे तो इसके बदले में आपको कुछ Commision मिल जाता हैं
और इस प्रकार से आप रोज का ₹1000 – 2000 रुपए कमा लेते हैं तो तब भी आप महीने के ₹50000 तक आसानी से कमा सकते हैं
3. दुसरे की Account को Promote करके
अगर आपके Instagram पर ज्यादा फॉलोवर्स है और इसके अलावा आपके हर Video पे अच्छे खासे Views & Likes आते हैं
तो आप किसी दूसरे लोगो का Instagram Account को Promote करके पैसे कमा सकते हैं
तो इसके लिए आपको अपनी Bio में Contact Number एवम् Email I’d देना होगा ताकि लोग अपनी Instagram Account Promote करवाने के लिए आपसे Contact कर पाए
क्योंकि instagram पर बहुत से ऐसे नए Users है जो अपनी Followers बढ़ाने के लिए
या अपने Video को Viral करने के लिए अपनी Account को कोई Famous लोगो से Promotion करवाना चाहते हैं
ताकि उन लोगो का भी Account पर ज्यादा Followers हो जाए और वे सब भी Famous हो सके
इसलिए अधिकतर लोग अपनी Account को Promote करवाने के लिए ज्यादा फॉलोवर्स वाले लोगो को ढूंढते हैं
इसलिए अगर आपके भी ज्यादा Followers है तो छोटे मोटे Users को आप खुद ढूंढकर Account Promote करने के लिए Discuss कर सकते हैं
और इस तरह से अगर आप रोज का 10 Users का Account Promote करने के लिए राज़ी हो जाते हैं तो आप आसानी से 5000 प्रति/दिन कमा सकते हैं
और ऐसे कर करके instagram से आप महीने के 1 लाख से अधिक पैसे कमा सकते हैं
ये भी पढ़े – Instagram Story से पैसे कैसे कमाएं ?
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी ( इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता है ) अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem होता है तो बेजीजख Comment में बताएं।