Instagram (इंस्टाग्राम)

इंस्टाग्राम चैट को दोनो तरफ़ से कैसे डिलीट करे । 1 Click में All Chats डिलीट करे ?

इंस्टाग्राम चैट को दोनो तरफ़ से कैसे डिलीट करे ? दोस्तो Instagram पर chat Delete करना बहुत ही आसान है

पर यदि आप अपने Instagram chat को दोनो तरफ़ से Delete करना चाहते हैं

तो कैसे कर सकते हैं वहीं हम आपको इस Post में बताने वाले है

इसके अलावा हम इस पोस्ट के Last में ये भी जानेंगे कि कैसे आप Instagram की Delete Chat को निकाल सकते हैं

यानि कभी गलती से कोई ओर Chat Message delete हो जाए तो Recover कर करके देख सकते हैं

और ये भी जानेंगे कि कैसे आप 1 Click में Instagram की पूरी Chat को Delete कर सकते हैं

तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे ( इंस्टाग्राम चैट को दोनो तरफ़ से कैसे डिलीट करे ? )

इंस्टाग्राम चैट को दोनो तरफ़ से कैसे डिलीट करे ?

Instagram me dono taraf se chat delete kare

इंस्टाग्राम चैट को दोनो तरफ़ से कैसे डिलीट करे > दोस्तो Instagram पर हम Chatting करते Time कभी कभी कुछ Mistake कर देते हैं

जिसके कारण हम उस Message को Delete करते है

यानी उस मैसेज को हटाने के लिए बस उस Message पे Hold करके Unsend Message पे क्लिक कर देते हैं

लेकिन जानकारी के लिए बता दूं कि ऐसे करने से बस आपकी Instagram I’d से Message delete होता है ना कि उनके मोबाईल की इंस्टाग्राम आईडी से

इसके अलावा अगर आप अपनी पूरी Chat को दुसरो मोबाइल की Instagram I’d में भी Delete करना चाहते हैं

यानि आप चाहते हैं कोई व्यक्ति से अभी तक जितने भी Chatting Message किए है उसके Mobile में से भी Chatting Message delete हो जाए

तो इसके लिए हम आपको कुछ Steps की सहायता से जानेंगे

Step 1 :- Instagram Open करे

Instagram पर दोनो तरफ़ से चैट डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open कर लेना है 

Instagram me dono taraf se chat delete kare

Step 2 :- Message Icon में जाए

इसके बाद आपको Message icon का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना

Step 3 :- यहां से कोई भी Chat Select करे

अब यहां से जिस Chat को दोनों तरफ से Delete करना चाहते हैं उस Chat को Select करके ओपन कर लेना है

Step 4 :- भेजी हुई Chat पे Click कर ले

फिर अब Chat खोलने के बाद दूसरे तरफ़ से भेजी हुई Chat पे Hold करके रखना है

Step 5 :- Report पे क्लिक कर दे

Chat पे Hold करने के बाद आपको Report का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है और यहां से कोई भी Problem को Select कर लेना है

जैसे कि हमने यहां पर Scam or Froud का ऑप्शन को Select करके Submit Report कर लेते है

और ठीक इसी तरह से आपको कम से कम दुसरो तरफ से भेजी गई Chat पे कम से कम 12- 15 को Select करके Report Submit कर देना है

इससे Instagram की Team आपकी Report पर जल्दी ध्यान देंगे

इसलिए आपको कम से कम 15 Chat पर जरुर Report करना है

ताकि Instagram की Team दूसरे तरफ़ से भेजी गई Chat को Delete कर सके

Step 6 :- अब Direct उसकी I’d को खोले

अब ध्यान देना है कि जिसका भी Chat को डिलीट करना चाहते हैं उसकी I’d को भी खोल ले

Step 7 :- फिर यहां से Report Submit कर दे

फिर भेजी गईं Chat की I’d पे भी जाके Report कर दे तो दुसरो की आईडी पे Report करने के लिए आपको उसकी Instagram I’d को ओपन करना है

इसके बाद आपको 3 dot का ऑप्शन मिलेगा उसपे जैसे ही Click करेंगे तो आपको Report का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

जिसके बाद आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन Choose करना है यानि आपको Report Post, Message or Comment का ऑप्शन पर Click कर लेना है

अब यहां से आपको Learn More पे क्लिक करके Report a comment or Report a message पर Click कर लेना है

और अब यहां से Report Submit कर देना है 

Step 8 :- इसके बाद दोनों तरफ़ से Chat Delete हो जायेगा

Report Submitted करने के बाद आपको कुछ दिन Wait करना है

यानि आपको 30 दिन में अंदर में आपकी Message दूसरे तरफ़ से Delete हो जायेगा 

और इस प्रकार से आप आसानी से Instagram पर दोनो तरफ़ से Message delete कर सकते हैं इंस्टाग्राम चैट को दोनो तरफ़ से कैसे डिलीट करे 

Instagram ki Chat Permanently Delete कैसे करें ?

दोस्तो अगर आप Instagram ki chat को Permanently Delete करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open कर लेना है

इसके बाद आपको Message icon में जाना है फिर यहां से जो भी Chat को Delete करना चाहते हैं उस Chat को Select कर लेना है

यानी उस व्यक्ति की Instagram I’d पे Hold करके रखना है

फिर यहां पर आपको Delete का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

जिसके बाद आपको Permanently Delete करने के लिए फिर से Delete वाले ऑप्शन पे Click कर लेना है

और जैसे ही आप Delete वाले ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो उस Instagram I’d की जितनी भी Chatting Message होंगे वो सारी Delete हो जायेगा

इसके अलावा यदि आप एक – एक Message करके डिलीट करना चाहते हैं यानि कि कभी गलती से कोई Message चला जाए

और आप उसे Delete करना चाहते हैं तो आपको Simple सी आपको Instagram की Message icon में जाना है

फिर यहां से जो भी Chatting से कोई गलती Message को Delete करना है तो उस Chat पे क्लिक करे

और यहां से आपको जो भी Message को Delete करना है उस Message पे Hold करके रखना है

अब यहां पर आपको Unsend message का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

जिसके बाद वो Message यहां से Delete हो जायेगा और इस प्रकार से आप कोई गलती message को भी आसानी से डिलीट कर सकते हैं

1 Click में Instagram की All Chat Delete कैसे करें ?

Instagram ki chat delete kare both side

यदि आप एक बार में अपनी Instagram की All Chatting Message को Delete करना चाहते हैं

तो आपको सबसे पहले अपना Instagram Open कर लेना है

इसके बाद आपको Message icon में जाना है फिर यहां पर आपको उपर में 3 Dot का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

अब यहां से जितनी भी Instagram I’d की Chat को Delete करना चाहते हैं उसे Select कर लेना है

और यदि आप All Chat को ही डिलीट करना चाहते हैं तो आपको All Chat को Select कर लेना है

फिर यहां पर नीचे में Delete का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

जिसके बाद आपकी Instagram I’d से All Chats Delete हो जायेगा

और इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से 1 Click में Instagram की All Chatting Message को Delete कर सकते हैं

Instagram की Delete Chat कैसे निकालें ?

इंस्टाग्राम पर दोनो तरफ़ से चैट डिलीट करे

दोस्तो अगर आप Delete की हुई Chat को Recover करना चाहते हैं या फिर से देखना चाहते हैं

तो आप बहुत ही आसानी से Instagram की Delete Chat को निकाल सकते हैं

इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open करना है

इसके बाद आपको अपनी Profile में जाके उपर में 3 Line का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

अब यहां पर आपको Your activity का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है

जैसे ही Your activity पे क्लिक करेंगे तो आपको नीचे में Download your Information का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

जिसके बाद आपको Request Download का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

और ध्यान रखना है कि यहां पर जो भी Email I’d है उसको याद रखना है क्योंकि जितना भी Delete Chats होंगे वो इसी Email I’d के Through Recovery करना होगा

फिर आपको Password डालने का Box मिलेगा उसमें अपना Instagram का Password डालकर Next पर Click कर लेना है और Request download को Done पे क्लिक कर देना है

{ यदि आपको Instagram का Password याद नही है तो आपको forgot your password का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके एक New Password Create कर लेना है और फिर इसे डाल सकते है }

अब इसके बाद आपकी Email I’d पे एक मैसेज आएगा जो कि Instagram की जितनी भी Delete Chats होंगे वो आपकी Email I’d पे आ जायेंगे

तो आपको Direct अपना Gmail I’d खोलना है और उसपे एक instagram की Mail Show हो रहा होगा उसपे क्लिक कर लेना है 

Read More Article :- 

Instagram की Chat कैसे छुपाएं ? 

Instagram की Chat Backup कैसे करें ? 

जैसे ही मेल पे क्लिक करेंगे तो आपको Donwload Information का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

जिसके बाद आपको Chrome Browser Open हो जायेगा अब यहां पर आपको फिर से अपना Instagram I’d लॉगिन करना है

और अब आपको Download Information का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

जिसके बाद जितने भी MB की Data होंगे उतनी MB की Data Download हो जायेगा

और Instagram की Data Download होने के बाद सिंपल सी अपनी Gallery में जाके देख सकते हैं

यहां पर आपको वो सारी Chatting Message मिल जाएंगे जो कि आपने Delete किए होंगे

और इस प्रकार से आप आसानी से Instagram पर Delete Chat निकाल सकते हैं

Instagram Call History Delete कैसे करें ?

इंस्टाग्राम चैट को दोनो तरफ़ से कैसे डिलीट करे

Guys! वैसे तो Instagram की Call History Delete करने के ऐसे कोई भी Direct ऑप्शन नही है

पर फिर अगर आप अपनी Instagram की Call History Delete करना चाहते हैं

तो आपको Simple सी अपने Mobile से Instagram Open करके Message icon में जाना हैं

फिर यहां से आपको जिसका भी Call History Delete करना चाहते हैं उसपे Hold करके रखना है

और फिर इसके बाद आपको Delete करने का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर देना है

जिसके बाद आपकी Instagram की Call History Delete हो जायेगा

पर इसके कारण आपकी जितनी भी उस व्यक्ति से Chatting Message हुई होगी वो सारी Delete हो जायेंगे

लेकिन जानकारी के लिए बता दूं कि यही एक तरीका है

जिससे आप अपनी Instagram की Voice Call / Video Call History Delete कर सकते हैं

{ < FAQ > }

Instagram पर अच्छा Chat Message कैसे करें ?

Instagram पर Chatting करना बहुत ही आसान है और यहां तक की आप सभी जानते भी होंगे की Instagram पर Chatting Message कैसे करते है

पर फिर भी अगर आप कोई अपनी Friends, रिश्तेदार या गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड से एक सा Chatting करना चाहते है

तो आपको सबसे पहले अपना Instagram Open करके message icon में जाना है

फिर यहां से जिससे भी Chatting करना चाहते हैं उस व्यक्ति की I’d Open करना है यहां से जो भी Message भेजना है भेज सकते है

और ध्यान रखना है कि आपको Message भेजते time कुछ Emojis का प्रयोग जरूर करना है

इससे आपकी Chatting Message अच्छा लगता है और chat करने में आसानी भी होती है

इसके अलावा आपको चेटिंग करने का Font भी Change करते रहना है

जिससे दूसरा व्यक्ति को Chatting Message पढ़ने में अच्छा लगे

और इस प्रकार से आप एक अच्छा सा Chatting Message कर सकते हैं

Instagram पर Group Chat कैसे करें ?

यदि आप Instagram पर एक बार में अधिक लोगो से Chatting करना चाहते हैं

यानि Instagram पर Group बनाकर Chat करना चाहते हैं या यूं कह लें कि इंस्टाग्राम पर Group Chat करना हो तो कैसे कर सकते हैं

तो हम आपको बता दें कि Instagram पर Group Chat करना बहुत ही आसान है

इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open करके Message icon में जाना है

अब यहां पर आपको ऊपर Side में Pencil icon का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है

अब यहां से जीतने भी लोगो को अपने Group में Add करना चाहते हैं उतनी व्यक्ति को Select कर लेना है

फिर अब उपर में Chat का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

जिसके बाद आपकी एक Group बन जाएगा और उसपे आप आसानी से Group Chat कर सकते हैं

Instagram पर Chat Private कैसे करें ?

यदि आपका कोई Friends आपकी Instagram पर Message को देख लेते है और उस Message को Private करना चाहते हैं

यानि की आप दुसरो से Personal Chat को छुपाना चाहते हैं

तो इसके लिए आपको बस अपनी Instagram I’d को Professional Account में Change कर लेना है

और यदि आपको Instagram I’d को Professional Account में Change करने नही आता है

तो कोई बात नहीं है दोस्तो हम आपको बताने है कि Instagram I’d को professional में Change करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open करना है

इसके बाद आपको अपनी Profile में जाके 3 Line पे क्लिक कर लेना है

फिर अब आपको Settings का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके Account Option में जाना है

जैसे ही Account option में जायेंगें तो आपको नीचे में Switch to professional account का ऑप्शन मिलेगा

उसपे क्लिक करके अपना Account को Professional I’d में Change कर लेना है

अब आपको Direct अपनी Message icon में जाके जो भी Chat को Private करना चाहते हैं उसपे Hold करके रखना है

फिर यहां पर आपको Move to General का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है जिसके बाद आपका Chat यहां से हटकर General Option में चला जायेगा

इससे कोई भी लोग आपकी Instagram की Private Chat को नही देख पायेगा

और इस Tricks से आप आसानी से Instagram की Chat Private कर सकते हैं

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी ( इंस्टाग्राम चैट को दोनो तरफ़ से कैसे डिलीट करे ? )  अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: