इंस्टाग्राम थ्रेड्स ( Instagram Threads ) कैसे डाउनलोड करें?
इंस्टाग्राम थ्रेड्स कैसे डाउनलोड करे। instagram threads download kaise kare। दोस्तो Instagram ने अपना एक नया App लांच किया है –
Instagram Threads ( इंस्टाग्राम थ्रेड्स) और ये App बिल्कुल ट्विटर के जैसे ही है और इसमें भी आप कोई भी फोटो और वीडियो को पोस्ट कर सकते हैं
तो अगर आप भी Instagram Threads App को Download करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं वही हम आपको इस Post में बताने वाले है
इंस्टाग्राम थ्रेड्स कैसे डाउनलोड करे

दोस्तो Instagram threads app को download करने के लिए हम आपको ऐसे 2 तरीका बता रहा हूं
जिससे कि आप इसमें से कोई भी एक तरीका से आसानी से Instagram threads download कर सकते हैं
पहला तरीका :
दोस्तो Instagram Threads App Download करने के लिए सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका है: play store क्योंकि ये App आपको आसानी से मिल जाएंगे
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile phone से Play Store Open करना है इसके बाद आपको Search करना है : Instagram Threads
अब यहां से आपको इस App को Install/ Download कर लेना है

और इस तरीके से आप आसानी से Instagram Threads App डाउनलोड कर सकते हैं
अब जैसे ही Instagram Threads App को Install कर लेंगे तो इसे Open जैसे ही करेंगे तो आपको यहां पर Get Started का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको Log in with Instagram का ऑप्शन Show होगा तो इसका मतलब है कि आप Instagram id से भी इस App में account बना सकते हैं
इससे आपकी Instagram id और इस Threads App की id एक दूसरे से Link हो जायेंगे इसलिए आपको Log in with Instagram पे Click कर लेना है
फिर इसके बाद आपको import from instagram का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके Continue पे क्लिक कर देना है
जिसके बाद आपको Join Threads का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click करके कुछ users की id को follow करके Clear पे क्लिक कर लेना है
इसके बाद आपकी Instagram Threads चालू हो जायेगा
और इस तरह से आप आसानी से Instagram Threads App डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना सकते हैं
दूसरा तरीका :
दोस्तो इस तरीके से भी आप Instagram threads app को download कर सकते हैं
तो इसके लिए हम आपको कुछ Steps की Help से बताने वाले है
Step 1 :- Instagram Open करे
Instagram threads app को download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram App Open कर लेना है
Step 2 :- अपनी Profile पे जाके 3 Line पे Click करे
इसके बाद आपको अपनी Instagram Profile में जाके उपर में 3 Line का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 3 :- Threads Option पे Click करे
जैसे ही 3 Line पे Click करेंगे तो आपको Threads का ऑप्शन Show होगा उसपे क्लिक कर लेना है
और यदि आपके Instagram App पर Threads का ऑप्शन नही मिल रहा है
तो आपको बस अपनी मोबाइल से Play Store में जाके Instagram को Update कर लेना है
फिर इसके बाद आपको Threads का ऑप्शन मिल जायेगा
Step 4 :- यहां से Threads, an Instagram App Download करे
जैसे ही Threads Option पे Click करेंगे तो आपको Direct Play Store Open हो जायेंगे
और खुद ही खुद आपको Threads, an Instagram App Show हो जायेगा
तो यहां से इस App को Download कर लेना है
Step 5 :- इसके बाद Instagram Threads App डाउनलोड हो जायेगा
तो जैसे ही Threads, an Instagram App को Install कर लेंगे
तो इसके बाद आप इस app में अपना New अकाउंट बनाकर
या अपने Instagram id Login कर सकते हैं और चला सकते हैं
तो इस प्रकार से आप इन दोनो तरीको से Threads App को Download कर सकते हैं
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें