Instagram (इंस्टाग्राम)

इंस्टाग्राम टिप्स और ट्रिक्स 2023? Instagram Tips & Tricks In Hindi

इंस्टाग्राम टिप्स और ट्रिक्स 2023? दोस्तो अगर आप भी Instagram की Tips & Tricks जानना चाहते हैं ।

तो हम आपको ऐसे Top Secret फीचर्स बताने वाले हैं जिसकी Help से आप भी इंस्टाग्राम की Tips & Tricks जान पाएंगे

इंस्टाग्राम टिप्स और ट्रिक्स 2023? 

Instagram tips or tricks

यदि आप Instagram की सारी Tips & Tricks जानना चाहते हैं

तो हम आपको ऐसे Top 5 Tips & Tricks बताने वाले हैं जो आपके लिए भी काफ़ी Helpful होंगे 

Top 5 Tips & tricks –

1. Language Changes

अगर आप Instagram Use करते हैं तो आपको पता होना चाहिए Instagram की Language कैसे Change करेंगे

पर फिर भी अधिकतर लोगों को Instagram की Language बदलने में काफ़ी दिक्कतें होती है

इसलिए हम आपको इस Tips & Tricks के बारे में बताने वाले हैं जिसके लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram Open कर लेना है

इसके बाद आपको Profile Icon पर Click करके 3 Line पर Click कर लेना है

अब आपको Settings का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

फिर यहां पर आपको Account का ऑप्शन मिल जायेगा इस पर Click कर लेना है

जैसे ही इस Option पर Click करेंगे तो आपको Language का ऑप्शन मिल जायेगा

यहां पर आपको इंस्टाग्रम की भाषा बदलने के लिए बहुत सारे Language  मिल मिल जाते हैं यहां से जो भी Language रखना चाहते है

जैसे कि हमे instagram की Language को Hindi में करना है हमे सिर्फ Hindi Language पर Tick लगा लेना है

इसके बाद आपका Instagram की Language Change हो जाएगा

और इस तरह से आप आसानी से Instagram पर Language बदल सकते हैं।

2. Privacy Tips & Tricks

अगर आप Instagram की Privacy Option की Tips & Tricks जानना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपना Instagram Open कर लेना है

इसके बाद आपको अपने Profile में जाके 3 Line पर Click कर लेना है

अब आपको यहां पर Settings का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके Privacy ऑप्शन मिल जायेगा उसपे Click कर लेना है

फिर अब आपको यहां पर Privacy Tips & Tricks की कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जैसे –

  • Private Account – इसको ON करने से आपका Instagram Account Private हो जाएगा। Private Account करने से सिर्फ़ आपके Friends followers होंगे वही देख पाएंगे।
  • Live – यहां पर आपको live का ऑप्शन मिल जाता है जिसपर Click करके आप Instagram पर Live आ सकते हैं । Live आने से आप यहां से अपना Followers Increase कर सकते हैं
  • Comments – इस ऑप्शन पर Click करके आप अपना Comments Hide कर सकते हैं यानि आपके Videos पर कोई भी लोग Comments नही कर पायेंगे

तो इन सभी Tips & Tricks आपके लिए काफ़ी Helpful होने वाली है और ये फीचर्स को जानना ज्यादा जरूरी है

3. Security Tips & Tricks

अगर आप Instagram पर कोई Security लगाना चाहते हैं या Password Change करना चाहते हैं तो आपकों ये Options सिक्योरिटी Tips & Tricks के अंदर मिलने वाली है

तो Security Tips & Tricks जाने के लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open करके Profile में जाना है

इसके बाद आपको अपना Instagram Settings में जाना है

अब आपको यहां पर Security का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

फिर यहां पर सबसे उपर में Password का ऑप्शन मिलेगा इसपे क्लिक करके अपना Password Change कर सकते हैं

इसके बाद आपको Two -Factor authentication का भी ऑप्शन मिल जाता है

इसपर क्लिक करके आप Instagram Security Code लगा सकते हैं

इससे आपका Instagram आपके अलावा कोई भी Use नही कर पायेगा ।

4. Notifications Tips & Tricks

अगर आप Instagram पर आने वाली Nitifications को बन्द करना चाहते हैं

यानि आप चाहते हैं कि Instagram की Photo/Video पे कोई Users Comments करे तो आपकों नोटिफिकेशन न मिले तो आप Notifications में जाके बन्द कर सकते हैं

तो Instagram की Notification बंद करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Account Open कर लेना है

इसके बाद आपको अपने Profile में जाके Settings में चले जाना है

अब आपको Notification का ऑप्शन मिल जायेगा उसपे क्लिक कर लेना है

फिर यहां से Pause All को Enable ( ON ) कर लेना है इससे आपके Mobile पर Notification आना बंद हों जायेगा

और इस प्रकार से आप आसानी से Instagram Notifications Off कर सकते हैं

5. Theme Changing 

यदि आप Instagram की Theme Change करना चाहते हैं तो ये Tips & Tricks आपके लिए बेहतरीन है क्योंकि Theme Change करने से भी आपका Mobile Data खपत होता है 

इसलिए अगर आप भी Instagram की Theme Change करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले Instagram Open कर लेना है 

इसके बाद आपको अपने Profile icon में जाके 3 Line पर Click कर लेना है 

अब आपको यहां पर Settings का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है 

फिर इसके बाद आपको सबसे नीचे में Theme का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है 

जिसके बाद आपको Dark/Light का ऑप्शन मिलेगा यहां से जैसा भी जो भी Theme Change करना चाहते हैं उसपे Tick लगा लेना है 

इसे भी पढ़े:- 

और इस तरह से आप भी इस Tips & Tricks के जरिए अपना Theme Change कर सकते हैं 

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी ( इंस्टाग्राम टिप्स और ट्रिक्स 2023? ) अच्छी लगी होगी और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें । 

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: