Instagram को Facebook से कैसे जोड़े। FB se instagram link ?
दोस्तो अगर आप भी Instagram को Facebook से Link/Connect करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं
वही हम इस Post में जानने वाले हैं जिसकी Help से आप आसानी से Instagram Account को अपनी Facebook से Link कर सकते हैं
इसके अलावा हम इस Post में जानेंगे कि कैसे Instagram को Facebook से हटा सकते हैं
तो इसके लिए सिर्फ इस पोस्ट को आपको शुरू से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे तरीके से समझ पायेंगे
Instagram को Facebook से कैसे जोड़े ?
दोस्तो यदि आप भी अपनी Instagram को Facebook से Link/Connect करना चाहते हैं
तो हम आपको ऐसे 2 तरीके बताने वाले हैं इससे आप बहुत ही Easy तरीके से Instagram को FB से जोड़ पायेंगे
पहला तरीका –
Instagram को Facebook से जोड़ने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 : Instagram Open करे
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram Open कर लेना है
Step 2 : अपना Profile में जाए
इसके बाद आपको अपने Profile में जाके 3 Line पर Click कर लेना है
Step 3 : Settings पर Click करे
अब आपको Settings का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 4 : Account पर Click करे
फिर यहां से Account का ऑप्शन मिल जायेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 5 : sharing to another account पे जाए
Account में आने के बाद आपको Sharing to another account का ऑप्शन दिखेगा उसपे Click कर लेना है
Step 6 : यहां से Facebook Select करे
जैसे ही Share to another ऑप्शन में जायेंगे तो आपको यहां पर Facebook, Whatsapp, Twitter etc.
यहां से आपको Facebook पर क्लिक कर लेना है
Step 7 : अब आपका Facebook से Link हो जायेगा
फिर इसके बाद आपको अपना Facebook Link करने के लिए अपना Email id/Password डालकर Link कर लेना है
इसके बाद आपका Instagram, Facebook से Link/Connect हो जायेगा
और इस प्रकार से आप भी अपना Instagram को Facebook से जोड़ सकते हैं
दूसरा तरीका –
Guys ये भी तरीके से आप अपना Instagram को Facebook से Connect कर सकते हैं।
इस तरीके के लिए आपकों सबसे पहले अपना Instagram Open कर लेना है
इसके बाद अपना Profile में जाके 3 Line पर Click कर लेना है
फिर यहां से आपको Settings Option में जाना है
जिसके बाद आपको सबसे नीचे में Account center का ऑप्शन मिल जायेगा इस पर Click कर लेना है
फिर जैसे ही इस ऑप्शन को Open करेंगे तो आपको Set up accounts center का ऑप्शन मिल जायेगा इस पर क्लिक कर लेना है
यहां से आपको Continue पे Click कर लेना है जिसके बाद Direct आपकी Facebook account Instagram से Connect हो जायेगा
और इस तरह से आप भी Easy Way से Instagram को Facebook से जोड़ सकते हैं
Instagram को Facebook से कैसे हटाएं ?
अगर आप अपना Instagram में Facebook की Link को हटाना चाहते हैं
यानि कि इंस्टाग्राम को Facebook से जोड़ने के बाद फिर से Facebook की Link को हटाना चाहते हैं
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram App Open कर लेना है
इसके बाद आपको अपना प्रोफाइल में जाके 3 line पे Click कर लेना है
अब यहां पर आपको Settings icon का ऑप्शन मिल जायेगा उसपे Click कर देना है
फिर अब यहां से आपको Accounts Option में जाना है और Sharing to other account के ऑप्शन पर Click कर लेना है
जैसे ही इस ऑप्शन पे Click करेंगे तो आपको Facebook App Show होगा ( जो कि Connect होगा तो Tick लगा होगा)
और अब जैसे ही इस पर Click करके Open करेंगे तो आपको नीचे में Account Center का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लीक कर लेना है
{नोट : आप चाहे तो Direct Instagram Settings में जाके Account Center पर Click कर सकते हैं }
जब आप Account Center पर Click करेंगे तो आपको Facebook का Account Show होगा
और जैसे ही अपने फेसबुक Account पर क्लिक करेंगे तो आपको Remove from account center का ऑप्शन दिखेगा आपको इसपे Click कर लेना है
जिसके बाद आपको Confirm करने के लिए Remove form your I’d name से Option Show हो जायेगा
जैसे ही इस पर Click करते हैं तो आपके instagram में Facebook की Link हट जायेगा
इसे भी पढ़ें –
Facebook से Instagram password कैसे पता करे ?
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment करना ना भूलें