इंस्टाग्राम की पुरानी आईडी कैसे खोले बिना पासवर्ड के? Step By Step जाने –
इंस्टाग्राम की पुरानी आईडी कैसे खोले बिना पासवर्ड के? दोस्तो कई लोगो को अपनी Instagram की पुरानी आईडी/ अकाउंट खोलने में समस्या आती है
जिसके कारण वे अपनी सालो पुराना Instagram Account खोल नही पाते है
पर हम आपको इस पोस्ट में ऐसे कुछ तरीका बताने वाला हूं इसकी सहायता से आप आसानी से बिना Password के पुरानी Instagram ID को खोल सकते हैं
इसके अलावा यदि आप अपनी पुरानी इंस्टाग्राम को खोलकर Permanently Delete करना चाहते हैं
तो कैसे Delete कर सकते हैं वो भी हम इस पोस्ट में बताने वाले है
तो इसके लिए आपको बस इस पोस्ट को पूरा अंत तक अच्छे से पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
इंस्टाग्राम की पुरानी आईडी कैसे खोले बिना पासवर्ड के?
दोस्तो अगर आप अपनी पुरानी से पुरानी इंस्टाग्राम की आईडी को खोलना चाहते हैं और आपको Instagram की पुराना अकाउंट का Password भी याद नही हैं तो भी आप आसानी से खोल सकते हैं
बस इसके लिए आपको जो भी पुराना Instagram की Id को खोलना चाहते हैं उसका Username/ Email Id या Mobile Number याद होना चाहिए
यानी कि जब आप पुराना अकाउंट Create किए होंगे उस समय कौन सा Mobile Number/Email I’d से Instagram Account बनाए थे वो याद होना चाहिए तभी आप अपनी इंस्टाग्राम की पुरानी आईडी को खोल सकते हैं
Best 2 तरीका – बिना पासवर्ड के पुराना इंस्टाग्राम आईडी खोले?
इसके लिए हम आपको हम ऐसे 2 तरीका बताऊंगा जिसकी सहायता से आप बिना किसी Password के सालो पुरानी Instagram account को खोल सकते हैं
पहला तरीका :-
तो चलिए इसके लिए हम आपको कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 :- Instagram Open करे
बिना Password के Instagram की पुरानी आईडी खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram Open कर लेना है
Step 2 :- Get help logging in पे Click करे
इसके बाद यदि आपने पहले से Instagram पर कोई आईडी खोले हुए है तो उसे Log out कर लेना है
log out करने के लिए आपको अपने Profile में जाके नीचे में अपना Profile Pictures पे Tab करके करके रखना है
फिर अब यहां से Add Account पे क्लिक करके Switch account पे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको Get help logging in ” का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 3 :- पुरानी Id का Username डाले
Get help logging in पे Click करते ही Find Your Account page में आ जायेंगे
अब यहां पर अपनी जो भी पुरानी अकाउंट को खोलना चाहते है उसका Username/Mobile Number/Email I’d डाले
यानि कि आप अपनी पुरानी अकाउंट का Username याद है तो उसे डाल देना है
नही तो यदि आप अपनी पुरानी Instagram अकाउंट को जिस मोबाइल नंबर/इमेल आईडी से Login किए होंगे वो Mobile No./Email I’d डाल देना है
Step 4 :- Choose a way to log in करे
जैसे ही Username डालेंगे तो आपको Choose a way to log in का Page खुलेगा
अब यहां से 2 Option मिलेगा Send a sms /Send a Email
यहां से जो भी Option से पुरानी इंस्टाग्राम आईडी को Link किए होंगे उसे Choose करके उसपे Click कर लेना है
जिसके बाद आपके Email I’d/Phone Number पे OTP जाएगा
यानि कि आपने अपनी Instagram की पुरानी आईडी को जिससे भी ( Mobile Number/Email I’d) Linked किए होंगे उसपे एक OTP send होगा उस OTP को डाल देना है
Step 5 :- अब यहां से New Password बनाए
फिर जैसे ही OTP डालेंगे तो आपके सामने Create a new Password का Page खुलेगा
इसमें आपको एक कोई भी नया पासवर्ड बना लेना है और फिर से Same Repeat Password डाल देना है
Step 6 :- इसके बाद आपका पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट खुल जायेगा
जैसे ही Password Create करके डालेंगे तो इसके बाद आपका Instagram का पुराना अकाउंट खुल जायेगा
और इस प्रकार से आप आसानी से बिना पासवर्ड के अपनी इंस्टाग्राम की पुरानी आईडी खोल सकते हैं
दुसरा तरीका:- New Update के जरिए
दोस्तो Instagram पर एक New Update आया है जिससे आप आसानी से जितना पुराना अकाउंट को खोलना चाहते हैं
आप आसानी से खोल सकते हैं और वो भी बिना Password डाले
पर हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि आप जो भी Instagram ID को खोलना चाहते हैं
उसमें जो भी Mobile Number/Email id link किए होंगे वो Phone No./Email I’d होना चाहिए
क्योंकि इसी पर आपके OTP Send किया जाएगा
तो उस समय आपको Instagram account खोलने के लिए जरूरत पड़ सकता है
तो यदि आप अपना पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट को Chrome Browser के जरिए Open करना चाहते हैं
इसके लिए सबसे पहले अपना फोन में Chrome Browser Open करके Search करना है – Instagram Login
अब जैसे ही पहले वाले वेबसाईट पे क्लिक करेंगे तो आपको Forgot password का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको यहां पर अपना पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने के लिए जो भी Username/Mobile Number/Emaik I’d के जरिए खोले होंगे वो यूजरनेम को डाल देना है
जिसके बाद Send Sms/Emai id पे क्लिक करके ओटीपी डाल देना है
इसके बाद आपको Create a new Password में एक नया कोई भी Password बनाकर डाल देना है
जिसके बाद Phone में पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट खुल जायेगा
इसे भी पढ़ें :-
इसके अलावा यदि Instagram की पुरानी आईडी को Instagram app के जरिए खोलना चाहते हैं
तो Instagram की पुरानी आईडी को खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram App को Update कर ले
फिर इसके बाद आपको सबसे पहले अपना Instagram id open करना है
यदि आपने पहले से कोई इंस्टाग्राम आईडी खोले हुए है तो उसे Log out कर लेना है
Log out करने के लिए बस आपको अपने Profile में जाके नीचे Profile pictures पे tab करके करके रखना है
इसके बाद आपको Add Account पर Click करना है
अब यहां से Log into existing account पे क्लिक करना है और Switch account पर Click कर लेना है
जैसे ही इस्पे क्लीक करेंगे तो आपको Get Log logging in का ऑप्शन मिलेगा
उसपे क्लिक करके अपना Username/Mobile Number/Email id डाल देना है
और इस यूजरनेम/मोबाइल नंबर/इमेल आईडी पे OTP जाएगा उसे डालकर अपनी पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट को खोल सकते हैं
अब जैसे ही ओटीपी डालेंगे तो आपको Create a new Password का ऑप्शन मिलेगा
उसमे आपको कोई भी एक New Password बना लेना है
New password बनाने के बाद जैसे ही Next पे क्लिक करेंगे तो आपका पुराना इंस्टाग्राम आईडी खुल जायेगा
और इस तरह से आप आसानी से अपनी Instagram की पुरानी आईडी खोल सकते है
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी सवाल हो हमे Comment में बताना ना भूलें, धन्यवाद।
Mera account email aur number dusre hai jo maine kabka band kar diya ab password bhi bhul gaya toh mein us par jo otp aati hai kya karu fir aur temporarily locked bhi hai id par