आधार से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे। मेरे आधार से कौन सा नंबर जुड़ा है?
आधार से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें? दोस्तों अगर आपको भी घर बैठे अपने आधार कार्ड (Aadhar card) में जो मोबाइल नंबर (Mobile number) लिंक (Link) है अगर वो पता करना है कि कौन सा मोबाइल number लिंक है ?
तो वो आप बहुत ही आसानी से पता कर सकते है
जब हम एक से ज्यादा mobile number use करते है तो हम कंफ्यूज (Confuse) हो जाते है की हमारे आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल number लिंक है
तो अब आपका ये प्रॉब्लम आज से Solve हो जायेगा
क्योंकि आजकल आधार कार्ड हमारे जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा है और ये इतना महत्वपूर्ण (Impotant) है की ये हर जगह हमारे काम आता है |
ज्यादातर सरकारी सर्विस में हमे Aadhar OTP की जरुरत पड़ती है इसलिए Online सर्विस का अच्छे से फायदा उठाने के लिए आपको ये पता होना चाहिए की किस मोबाइल number पर OTP गया है
या फिर जब हम आधार कार्ड download करते है तो उस टाइम जो number आधार से लिंक होता है उसी पर OTP जाता है |
इसके लिए हमे क्या-क्या जरुरत है (Requirement)
- हमारे पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए
- उसके बाद हमारे पास एक फोन या लैपटॉप/कंप्यूटर होना चाहिए
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करे?
आधार कार्ड से Register मोबाइल number जानने के लिए हमे कुछ steps को फॉलो करना होगा
Step 1 : search on google “Aadhar service”
सबसे पहले हमे गूगल (Google) पर aadhar service लिखकर सर्च करना है
उसके बाद आपको Aadhaar service का option सबसे ऊपर ही मिल जायेगा आपको उस पर click करना है
ये UIDAI (Unique Identification Authority of India) की Official Website है |
Step 2 : Verify an Aadhar Number
आधार सर्विस पर click करने के बाद हमे आधार नंबर को वेरीफाई (Verify) करना होगा
तो उसके लिए हमे Verify an Aadhaar Number पर click करना है
Step 3 : Enter Aadhar Number
अब हमे यहाँ पर 2 Option मिलेगा
- Aadhar number
- Captcha Verification
सबसे पहले Aadhar number में हमें अपना आधार कार्ड का नंबर डालना होगा जो 12 Digit का होता है |
आधार number enter करने के बाद एक Captcha कोड डालना है
यानि Verfication के लिए हमे Captcha Code Enter करना होगा जो उसके बगल (Side) में ही दिया रहता है
वहां से देखकर आपको कोड डालना है
अगर आपको कोड देखकर समझ नही आ रहा है की क्या लिखा है तो जब आप पेज को Refresh करेंगे तो वो कोड change हो जायेगा
और उस कोड को वहां डालना है
Aadhar Number और captcha Code डालने के बाद अब हमे ‘Proceed to Verify” पर click करना है
Finally Check Mobile Number link with Aadhar Card (आधार कार्ड)
जब आप Proceed to Verify कर लेंगे उसके बाद अब आपके सामने एक पेज open होगा जहाँ से आप अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) देख सकते है |
लेकिन यहाँ पर आपको mobile number पूरा नही दिखाई देगा
यहाँ पर बस आपको mobile number के Last 3 digit ही show होगा
जिससे आपको याद आ सके कि कौन सा mobile number है ?
यानि अगर आपके पास 1 से ज्यादा मोबाइल नंबर है तो आपको उस मोबाइल number के लास्ट 3 digit को देखना है और check करना है
यहाँ पर Security Purpose के लिए हमे mobile number के last 3 digit दिखाया जाता है ताकि कोई अंजान व्यक्ति आपके full मोबाइल नंबर ना देख सके |
यहाँ पर आपको Mobile Number के अलावा और भी कुछ यहाँ से देख सकते है
- Age (उम्र) – जिस Person का आधार कार्ड है उसका आप उम्र (Age) देख सकते है उसका Range आपको पता लग जायेगा कि उसकी age कितने से कितने के बीच होगा
- Gender (लिंग) – और यहाँ से आप Male/Female (पुरुष/स्त्री) का पता लगा सकते है
- State (राज्य) – इसके अलावा आप state देख सकते है की वो कहाँ से है
तो दोस्तों अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल number लिंक है |
अगर आपको अभी भी कोई भी प्रॉब्लम आ रहा है आप मुझे कमेंट (Comment) कर के बता सकते है
और आपको ये post कैसा लगा वो आप कमेंट कर के बता सकते है