Tech Tips & Tricks

आईआरसीटीसी का पासवर्ड भूल गए तो क्या करें? IRCTC Password Change करे?

आईआरसीटीसी का पासवर्ड भूल गए तो क्या करें? दोस्तो अगर आप भी IRCTC का Password भूल गए हैं और आप पुराने User ID के ज़रिए IRCTC App को Login करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं

वही हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं जिसकी Help से आप आसानी से Irctc password Forgot करके login कर पायेंगे

इसके अलावा यदि आप IRCTC का User ID भी भूल गए हैं

यानि Irctc का पुराने वाले User ID भूल चुके और यदि आप उसे Recovery करना चाहते हैं तो कैसे कर पायेंगे वो भी हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं

इसे भी पढ़ें:- आईआरसीटीसी का पासवर्ड कैसे बनाया जाता है?

तो इसके लिए अपको इस Article को ध्यान से पढ़ना है तभी हम बारीकी से समझ पायेंगे

आईआरसीटीसी का पासवर्ड भूल गए तो क्या करें?

दोस्तो कई लोग रेलवे से सफर करने के लिए IRCTC App का Use करके अपना Ticket booking करते हैं

पर कभी कभी कुछ दिनों/महीनो/सालो के बाद IRCTC App को Open करते हैं

तो हमें IRCTC का Password भूल जाते हैं जिसके कारण हम IRCTC App को Login नही कर पाते हैं

हालाकि कुछ लोग आज के समय में IRCTC को Login करते समय अपना User ID और Password को Save कर लेते हैं

पर फिर भी अधिकतर लोगो को Password याद न होने के वजह से उन लोग अपना Irctc login नही कर पाता है और कई लोगो को तो User ID भी याद नही होता है

इसलिए अगर आपको भी IRCTC User ID Password याद नही है और आप उसे Recovery करना चाहते हैं

तो हम आपको ऐसे 2 तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप चुटकियों में User ID और Password भूल जाने के बाद Recovery कर सकते हैं

पहला तरीका –

अगर आप IRCTC का Password भूल गए हैं Recovery करना चाहते हैं तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे

Step 1 : IRCTC Open करे

सबसे पहले आपको अपना IRCTC App को Open कर लेना है

IRCTC ka Password forgot

Step 2 : Login icon पर Click करे

इसके बाद आपको सबसे ऊपर Right Side में Login का Icon मिलेगा उसपे Click कर लेना है

Step 3 : Forgot account details पर Click करे

Login में जानें के बाद आपको Forgot account details का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है

IRCTC का Password भूल गए क्या करें

Step 4 : अपना Email id/Mobile No. डाले

अब यहां पर ध्यान देना है कि यदि आपको User ID याद है तो आपको डाल लेना है

और अगर आपको User ID याद नही है तो अपना Email id/Mobile Number भी डाल सकते हैं 

जैसे कि यहां पर अपना Mobile Number डालकर OTP Verify कर लेना है

और अपना Captche डालकर Next पर क्लिक कर लेना है

Step 5 : अब यहां पर New Password डाल ले 

फिर इसके बाद आपको new User ID बनाने का ऑप्शन मिलेगा New User ID डालने के बाद आपको New Password डालकर फिर से पासपर्ड को कन्फर्म करके के लिए Same Password को Repeat कर लेना है

Step 6 : इसके बाद आपका IRCTC Login हो जाएगा

जब आप New User ID Password बना लेंगे तो आपको फिर Login Page में जाके अपना User ID and Password डालकर Sign in कर लेना है 

इसके बाद आपका IRCTC Login हो जाएगा इस प्रकार से आप भी IRCTC का Password भूलने के बाद भी Login कर पायेंगे 

दूसरा तरीका 

दोस्तो अब जो तरीका बताने वाले हैं वो भी पहले के जैसे Same है पर कई लोग App का Use न करके IRCTC Website Use करते हैं

इसलिए हम इस तरीके में IRCTC के Official Website के जरिए जानेंगे

कि यदि अगर हम कभी IRCTC का Password भूल गए तो क्या करे ?

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Google Chrome Open करके IRCTC लिखकर Search कर लेना है

इसके बाद आपको सबसे ऊपर IRCTC का Official Website Show हो जाएगा

IRCTC का Password भूल गए

आपको सिर्फ इस website को Open करके 3 Line पर Click कर लेना है

जिसके बाद आपको सबसे ऊपर में Login का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है 

फिर यहां पर आपको Forgot account details का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर Click कर लेना है

IRCTC ka Password forgot kare

अब यहां पर आपको User Id/Email I’d/Mobile Number डालना होगा

यानि यहां पर अगर आपको IRCTC का User ID पता है तो उसे डाल लेना है

यदि आपको User ID याद नही है तो आप Email I’d/Mobile Number डाल सकते हैं 

अब आपको अपना Mobile Number Verify करके Captcha डालकर Next पर Click कर लेना है 

अब यहां पर आपको अपना नया पुराना/नया User ID एवम् Captcha डालकर फिर से Next पर Click कर लेना है 

जिसके बाद आपको New Password बनाने के लिए कहा जाएगा

आप यहां पे अपना कोई भी New Password Create करके दोबारा Password Confirm करने के लिए पासवर्ड डाल देना है 

जिसके बाद आप अपना Sign in page में जाके अपना User ID और Password को डालकर Login कर सकते हैं 

और इस तरह से आप भी बहुत ही आसानी से IRCTC का User ID Password भूलने के बाद Recover कर सकते हैं  

आपके क्या सीखा ?

तो दोस्तो आशा करता हूं हमारे इस Article के द्वारा बताई गई जानकारी

“ आईआरसीटीसी का पासवर्ड भूल गए तो क्या करें? ” अच्छे से समझ गए होंगे 

और यदि आपको ये Post अच्छी लगे तो ये जानकारी को अपने Social Media के जरिए अपना Friends को share करना ना भूलें

इसके अलावा यदि आपको इस Post से Related कोई भी Problem हो हमे Comment में जरुर बताएं।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: