Tech Tips & Tricks

आईआरसीटीसी का पासवर्ड कैसे बनाया जाता है। IRCTC Password Create With Example ?

आईआरसीटीसी का पासवर्ड कैसे बनाया जाता है? दोस्तो अगर आप भी IRCTC का Password बनाना चाहते हैं तो कैसे Create कर सकते हैं

वही हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं जिससे आप आसानी से आईआरसीटीसी का पासवर्ड बनाकर Login कर पायेंगे

आईआरसीटीसी का पासवर्ड कैसे बनाया जाता है?

दोस्तो IRCTC का Password बनाने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC I’D बनाना होता है

तभी आपको यहां पर login करने के लिए Register करना पड़ता है और जब आप इस पर Register करेंगे तो आपको Username or Password Set करना होता है

और वही हम यहां पर जानेंगे कि किस प्रकार से आप Password बना सकते हैं

और IRCTC पर Password बनाने के लिए हम यहां पर 2 तरीको से जानेंगे

पहला तरीका – App के जरिए

यदि आप आईआरसीटीसी का Password बनाना चाहते हैं तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे

Step 1 : IRCTC Open करे

सबसे पहले आपको अपने Mobile से Play Store में जाके यहां से IRCTC App लिखकर Search कर लेना है और यहां से इस App को Install करके Open कर लेना है

आईआरसीटीसी का पासवर्ड कैसे बनाया जाता है?

Step 2 : Login पर Click करे

IRCTC App को Open करने के बाद आपको Login का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है

आईआरसीटीसी का पासवर्ड

Step 3 : Register User में जाए

इसके बाद आपको यहां पर Register User का ऑप्शन दिखेगा आपको सिर्फ इसपर क्लिक कर लेना है

आईआरसीटीसी का पासवर्ड

Step 4 : यहां से अपना Password बनाए

अब यहां पर आपको Register करने के लिए आपको Username और Password बनाना पड़ेगा 

और इसके लिए सबसे अपना Mobile Number डाल लेना है इसके बाद आपको Email I’d डालना होगा

फिर इसके बाद आपको Username बनाना पड़ेगा और आप चाहें तो Username अपना नाम से भी बना सकते है 

Username Set करने के बाद आपको Password बनाना पड़ता है और Password बनाने के लिए आपको कुछ बातो को ध्यान रखना होता है

जैसे कि जब भी आप Irctc password बनाएंगे तो आपको Letter or number को मिलाकर बनाना होगा यानी जब भी आप Password बनाएंगे

तो आपको सबसे पहले में बड़ा Letter 1 से 3 Word लिख लेना है और इसके बाद आपको छोटे Letter में 2 -3 Word लिखना है 

अब आपको Last में कुछ Number डालना होता है इसके बाद आपका Password बन जायेगा 

for example – AADesh47, DEav468, NANidk471, Durga 80, KURukum123, Kunalsarraf16 etc. 

और आप चाहे तो इस तरह से अपना नाम Use करके और कुछ नंबर के साथ Password बना सकते हैं 

Password बनाने के बाद आपको कुछ Personal Details जैसे Name, DOB, Natiality, Security Question डालकर Next पर क्लीक कर लेना है 

आईआरसीटीसी का पासवर्ड कैसे बनाए

फिर इसके बाद आपको अपना Permanent Address, Country, PIN Code, own city, state, Post office, Phone no. Next पे Click कर लेना है 

जिसके बाद आपका Register Complete हो जाएगा 

आईआरसीटीसी का पासवर्ड बनाए

Step 5 : अब यहां पर Sign in कर लेना है

जब आप यहां पर Registration कर लेंगे तो आपको अपने App में जाके फिर से यहां से Username और Password डालकर Set कर लेना है

यानि इस ऐप पर Username or Password डालकर Sign in कर लेना है 

IRCTC ka पासवर्ड

और इस तरह से आप आसानी से अपना Password बनाकर Login कर सकते हैं 

दूसरा तरीकाWebsite की Help से

Guys आप इस तरीके से भी आप IRCTC का Passowrd बना सकते हैं

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Google Chrome Open कर लेना है इसके बाद आपको यहां पर Irctc लिखकर Search कर लेना है

फिर यहां पर आपको सबसे ऊपर में irctc का website मिलेगा उसपे Click कर लेना है

अब आपको यहां पर 3 Line का Option मिलेगा उस पर Click कर लेना है

जिसके बाद आपको Login पे क्लिक करके यहां से Register Option पर क्लिक कर लेना है 

और जैसे ही Register में जाएंगे तो आपको यहां पर अपना User name और Password बनाना है इसलिए आपको नाम से Username बना लेना है 

इसके बाद आपको Password बनाना है और जब आप Password Create करेंगे तो आपको Alphabet + Number को मिलाकर Password बनाना है 

जैसे कि Ashishk453, Kunalk965, KARishma834, Ashthana902 Etc. 

यानि आईआरसीटीसी पे Password बनाते समय सबसे पहले Capital letter में 3 अक्षर लिखना है इसके बाद आपको Small letters में 2-3 अक्षर लिख लेना है फिर आपको कुछ Numbering Set करना होता है 

अब आपका Password बन जायेगा और इस तरह से आप भी IRCTC में Password बना सकते हैं 

और Username एवम Password बनाने के बाद आपको कुछ Personal Details डालकर Login कर लेना है 

और इस तरह से आप भी Password बनाकर बहुत ही आसानी से Login कर सकते हैं 

IRCTC का Password Change कैसे करें ?

दोस्तो अगर आप IRCTC पर Passowrd बनाने के बाद यदि आप IRCTC का पासवर्ड Change करना चाहते हैं

तो इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC App Open कर लेना है 

इसके बाद आपको IRCTC के Home Page के नीचे में My Account का Option मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है 

अब यहां पर आपको नीचे में Change Password का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है 

फिर जैसे ही Change Password पे Click करेंगे तो आपको सबसे ऊपर में Old Password डालना है 

इसके बाद आपको जो भी New Password Create करना चाहते हैं उसे लिख लेना है और पासवर्ड Confirm करने के लिए दोबारा डाल लेना है 

जिसके बाद आपका IRCTC का Password Change हो जाएगा 

और इस तरह से आप भी Easy तरीके से अपना IRCTC Password change कर सकते हैं 

ये भी पढ़ेआईआरसीटीसी का पासवर्ड भूल जाए तो क्या करे ?

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी ( आईआरसीटीसी का पासवर्ड कैसे बनाया जाता है? )  अच्छी लगी होगी

और यदि आपको इससे संबंधित कोई भी Doubt हो हमे Comment में बताना ना भूलें ।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: