अपने ब्लॉग पोस्ट वायरल कैसे करें? Blog Post Viral करने के tips?
अपने ब्लॉग पोस्ट वायरल कैसे करें? दोस्तो अपने ब्लॉग पोस्ट वायरल करना बहुत ही आसान है तो अगर आप भी ब्लॉग पोस्ट को वायरल करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं
वही हम इस Post में बताने वाले हैंं जिसकी Help से आप आसानी से अपनी Blog Post को Viral कर पायेंगे
तो इसके लिए आपको सिर्फ इस पोस्ट को शुरु से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
अपने ब्लॉग पोस्ट वायरल कैसे करें?
दोस्तो Blog post viral करना बहुत ही आसान है और वैसे भी blog post viral करना आजकल ऑनलाइन visibility और reach बढ़ने का एक महत्वपूर्ण तरीका है अगर आप अपने blog post को viral करना चाहते हैं तो नीचे दी दिए गए कुछ Steps को अच्छे से follow करना है

- High-Quality Content: सबसे पहले अपने ब्लॉग पोस्ट को high quality content से भरे आपके content की कामयाबी उसकी काबिलियत पे निर्भर करती है Original, informative और engaging content लिखे जिससे लोग पढ़ना चाहे
- SEO Optimization: अपने ब्लॉग पोस्ट को search engine optimization ( SEO) friendly बनाए Relevent keywords का इस्तेमाल करे title और headings optimize करे और meta description add करे ऐसा करने से आपकी post search engine rankings में उपर आ सकती है और लोग उसे ढूंढ पायेंगे
- Social Media Promotion: social media platforms का use अपने ब्लॉग पोस्ट को promote करने के लिए करे अपने ब्लॉग पोस्ट के link को facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Pinterest और अन्य social media platforms पे Share करे अपने Followers से Share करने के लिए उन्हे Tag करे और उनसे अपनी पोस्ट शेयर करने की गुजारिश करे
इसे भी पढ़ें :
- Influencer Outreach: प्रसिद्ध Influencers से संपर्क करे और उन्हे अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करने के लिए पूछे आप उन्हे अपने post के लिए कुछ Exclusive content या offers भी दे सकते है जब आपके blog post को प्रसिद्ध Influencers share करते है तो उसकी visibility और reach बढ़ती है
- Guest Blogging: अपने niche के दूसरे popular blogs पे guest posts लिखे और अपने ब्लॉग पोस्ट का link उनमें include करे ऐसा करने से आपके ब्लॉग पोस्ट को उस Audience तक पहुंचाना का एक अच्छा मौका मिलता है जो आपसे पहले उस Blog को पढ़ रहा है
- Visual Content: Eye-catching और shareable visual content, जैसे infographics, images, aur videos का इस्तेमाल करे visual content लोगो के ध्यान को आकर्षित करता है और लोग उसे share करने के लिए ज्यादा प्रभावित होता है
- Email Marketing: अपने ब्लॉग पोस्ट को अपने email subscribers के साथ भी share करे एक attractive email newsletter तैयार करे जिसमे आप अपने ब्लॉग पोस्ट इस Teaser और अपने ब्लॉग पोस्ट का link include करे अपने Subscribers से share करने के लिए उन्हे Encourage करे
इसे भी पढ़ें :-
- Viral Elements: अपने ब्लॉग पोस्ट में कुछ viral elements शामिल करे जैसे interesting facts, controversies या कुछ और हटके content आप ऐसे elements से लोगो की रुचि को जगाना सकते है और उन्हें अपने ब्लॉग पोस्ट को share करने के लिए प्रवृत्त कर सकते हैं जिससे कि आपका ब्लॉग पोस्ट वायरल हो जायेगा
तो अगर आप इन सभी points को अच्छे से फ़ॉलो करते है अपने ब्लॉग पोस्ट को वायरल करने से कोई नहीं रोक सकता है
और 100% Chance है कि आपकी ब्लॉग पोस्ट वायरल हो जायेगी
इसके अलावा भी हम आपको ऐसे 4 तरीके बताने वाले हैं
जिसकी Help से आपकी हर Blogs Post Google की First Rank पर आ जायेगा ( अपने ब्लॉग पोस्ट वायरल कैसे करें? )
1. Daily Content ब्लॉग पोस्ट लिखे
अगर आप ब्लॉग पोस्ट को वायरल करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बढ़िया तरीका है
कि आपको Daily Article/Post लिखना है
तभी आपकी Blogs Viral हो पायेगा और यदि आपके पास Time कम है
यानि ब्लॉग लिखने का समय नही मिलता है तो आपको कम से कम सप्ताह में 2-3 Article ज़रूर Post करना है
जिससे कि आपके Followers Decrease ना हो
और इससे आपकी Blog Post पर Traffic आते रहेंगे
नही तो अगर आप महीने में 1 आर्टिल्स लिखकर Post करेंगे तो इससे आपकी Blogs पर Traffic भी कम हो जायेंगे
क्योंकि अधिकतर Blogger अपनी Website पर Traffic कम आने की वजह से Article लिखना छोड़ देते है
इसलिए आपको ये गलतियां बिल्कुल नही करना है चाहे आपकी Blogs पर Traffic आए या ना आए
Article लिखते रहना है इससे आपकी पोस्ट कभी न कभी Viral जरूर होंगे
2. Quality के ध्यान में रखकर पोस्ट लिखे
यदी आप Article लिखते हैं तो आपको Quality Content पे ध्यान देना होगा
क्योंकि Google की Team वाले उन्ही Blogger वाले को सबसे पहला रैंक पर करते हैं
जिनका Article सबसे बढ़िया और Quality Content होती है
इसलिए जब भी आप एक Article लिखते हैं तो उसमें आपको लिखने का तरीका बढ़िया बनाना है
और कोशिश करना है कि जिस Topic पर Blog लिख रहे हैं
उसमें बताई गई जानकारी को Photo/Pictures के साथ लिखे
इससे आपकी Blog Post बहुत कम समय में वायरल होने का Chance बढ़ जाता हैं
इसलिए आप आर्टिकल लिखते टाईम क्वालिटी कॉन्टेंट पर ध्यान देना है तभी आपकी Blog Post Viral हो पायेंगे
3. Long Tail Keyward पर ब्लॉग पोस्ट लिखे
जब भी आप कोई Topic पर Blog लिखेंगे तो उस Topic की Keyword बड़ा लिखना है
यानि Blog Post करते टाइम आपको SEO Title में Long Keyword का इस्तेमाल करना है
तभी आपकी Blog Viral हो पायेगा
क्योंकि जितना बड़ा Keyword होगा आपकी Post उतनी जल्दी Google की 1st Rank पर हो जायेगा
तो अगली बार से जब भी आप जिस Topic पर Blog लिखेंगे उसका Keyword Long ही रखना है
इसके अलावा आपको Blog Post की Word ज्यादा होना चाहिए
यानी कम से कम 1500 से 2000 Word का Article लिखना है
क्योंकि जितना Word का Use करके Article लिखेंगे उतनी ही जल्दी आपकी Blog Google की 1st Rank पर आ जायेगा
और इस तरह से भी आपकी Post Viral होने का Chance होता है
4. ब्लॉग पोस्ट Upload करने का सही Time चुने
Blog viral करने का सबसे बेहतरीन तरीका है कि आपको Blog Post करने का सही Time Select करना होगा
यानि आपको ऐसा Time पर Blog Post करना है जिस Time पर ज्यादा लोग Article पढ़ते हैं
और अगर आपको Blog Post करने का सही Time नही पता है
तो हम आपको बता दें कि जब भी आप कोई Blog लिखेंगे तो नीचे में बताई गई Time पर ही Blog Post करना है
सुबह में ( Morning ) – 8 Am to 11: 30 Am
दोपहर में ( Afternoon ) – 1 Pm to 3 Pm
शाम में ( Evening ) – 4:45 Pm to 6:30 Pm
रात में ( Night ) – 7 Pm to 10:30 Pm
तो अगर आप इस Time पर ब्लॉग को पोस्ट करेंगे तो इससे आपकी blog Post Viral होने का अधिक Chance बढ़ जाएंगे
और इस प्रकार से आप इन चारो तरीको से अपनी Post को Viral करके Google की Top Rank में आ जायेगा
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।